
पंतनगर: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का पंतनगर एयरपोर्ट पर समर्थकों द्वारा जबरदस्त स्वागत किया गया। जिसके बाद वह कार द्वारा हल्द्वानी को रवाना हो गए है।
रविवार दोपहर 11: 50 पर दिल्ली के सीएम हल्द्वानी में अरविंद केजरीवाल पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे। इस दौरान उत्तराखंड में सीएम पद के उम्मीदवार अजय कोठियाल, उत्तराखंड प्रभारी दिनेश मोहनिया सहित कई समर्थकों ने उनका पुष्पगुच्छ देकर उनका जोरदार स्वागत किया। साथ ही आप पार्टी के समर्थन में जोरदार नारे लगाए। कार्यकर्ताओ का अभिवादन स्वीकार करने के बाद केजरीवाल हल्द्वानी के लिए रवाना हो गए।
इधर हल्द्वानी में दिल्ली के मुख्यमंत्री की सुरक्षा के लिए बड़े स्तर पर पुलिस फोर्स तैनात की गई है। वाटिका बैंक्विट हॉल से पहले अरविंद केजरीवाल काठगोदाम में स्थित सर्किट हाउस पहुंचेंगे, जहां वह थोड़ी देर कार्यकर्ताओं से बातचीत करने के बाद वाटिका बैंक्विट हॉल स्थित प्रेस कॉन्फ्रेंस स्थल पर पहुंचेंगे और मीडिया को संबोधित करेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद वह नैनीताल रोड पर तिरंगा संकल्प यात्रा निकालेंगे। जिसके लिए आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से आयोजन स्थल पर जाने के लिए मीडिया पास व कार्यकर्ता पास भी जारी किए जा रहे हैं।