तहसीलदार की पिटाई प्रकरण काबीना मंत्री अरविंद पांडे

खबर शेयर करें -

गदरपुर: गदरपुर तहसीलदार की पिटाई प्रकरण में काबीना मंत्री अरविंद पांडेय सहित 15 लोगो के अदालत ने दोषमुक्त कर दिया है।
बता दे कि 25 अगस्त 2015 को तत्कालीन विधायक व वर्तमान में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय और उनके समर्थकों पर गदरपुर में तहसीलदार शेर सिंह ग्वाल से अभद्रता और मारपीट का आरोप लगा था। जिसके बाद पुलिस ने मामले में मंत्री अरविंद पांडेय समेत 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। जिसके बाद से मामला न्यायालय में चल रहा था।

यह भी पढ़ें -  अनियंत्रित हो गई स्विफ्ट डिजायर कार. गिरी खाई में.तीन लोग थे कार में सवार.गंभीर अवस्था में भेजा देहरादून ।

जिसके बाद जिला एवं सत्र न्यायाधीश नरेंद्र दत्त की अदालत दोबारा मामले की सुनवाई हुई। मंगलवार को दोनों पक्षों को सुनने के बाद जिला एवं सत्र न्यायाधीश नरेंद्र दत्त की अदालत ने शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय सहित 15 लोगों को दोषमुक्त कर दिया।


बता दे कि गदरपुर में जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा था। जिसमें से एक पक्ष में तत्कालीन विधायक अरविंद पांडे के थे। तहसीलदार द्वारा विधायक के पक्ष के खिलाफ रिपोर्ट लगा दी थी। आरोप था कि जिससे नाराज विधायक व उनके समर्थकों ने तहसीलदार को घेर कर पीट दिया था। 25 अगस्त 2015 को मुकदमा दर्ज होने के बाद तत्कालीन विधायक अरविंद पांडे 15 दिन के लिए गायब हो गए थे। उनको पकड़ने के लिए पुलिस ने कई स्थानों पर दबिश भी दी थी। बाद में समर्थकों के साथ जुलूस की शक्ल में थाने पहुंचे थे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999