बारिश के चलते रात करीब साढ़े तीन बजे गुनाकोट स्थित सात रतबे में एक मकान के ऊपर पेड़ गिरने से एक महिला व बच्चे की मौत

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। जिले में मौसम ने तांडव मचाया हुआ है। भारी बारिश होने से कई मोटर मार्ग बंद हैं। बारिश के चलते रात करीब साढ़े तीन बजे गुनाकोट स्थित सात रतबे में एक मकान के ऊपर पेड़ गिरने से एक महिला व बच्चे की मौत हो गई। उपजिलाधिकारी को सूचना मिलते ही राजस्व व पुलिस की टीम को मौके पर पहुंच गया।

यह भी पढ़ें -  मस्ती कर रहे युवक को बेकाबू कार उड़ा गयी,सामने आया खौफ़नाक हादसे का ये Video


प्राप्त जानकारी के मुताबिक लगभग साढ़े तीन बजे हुए इस हादसे के बाद बचाव दल मौके पर पहुंच गया है। घायलों व मृतकों को मलबे से निकाल लिया गया है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की एम्बुलेंस व चिकित्सक भी मौके पर पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है इस हादसे में सात लोग घायल हुए हैं। गुनाकोट के प्रधान ने प्रशासन को बताया कि परिवार में कुल 10-12 लोग रहते थे। सभी गंभीर घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से चिकित्सालय पहुंचाया गया। परिवार के कुछ सदस्यों को हल्की चोट आई है,जिनका उपचार मौके में उपस्थित स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  डीएम की अध्यक्षता में वन भूमि हस्तान्तरण के संबंध में समीक्षा बैठक

चिकित्सालय भेजे गए गंभीर घायल 45 वर्षीय गीता देवी पत्नी कैलाश राम और 10 वर्षीय आदित्य राम पुत्र गणेश राम को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि 54 वर्षीय कैलाश राम, 31 वर्षीय पूरण कुमार,उनके भाई मनोज कुमार, 35 वर्षीय बहन निर्मला देवी, 26 वर्षीय बहन रेनू देवी, हरियाणा के झिरना गांव निवासी अशोक कुमार और 80 वर्षीय मोहन राम भी हादसे में घायल हुए हैं। फिलहाल सभी का उपचार किया जा रहा है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999