जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि कोरोना में महत्वपूर्ण ऑक्सीजन सप्लाई है, इसके लिये जिला बेस चिकित्सालय में 500 एलपीएम का ऑक्सीजन प्लान्ट संचालित हो जाएगा

खबर शेयर करें -


अल्मोड़ा- कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के देखते हुये जिला प्रशासन ने इसकी रोकथाम के लिये पुख्ता तैयारी की है। यह जानकारी देते हुये जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि कोरोना में महत्वपूर्ण ऑक्सीजन सप्लाई है, इसके लिये जिला बेस चिकित्सालय में 500 एलपीएम का ऑक्सीजन प्लान्ट संचालित हो जाएगा। इसके अलावा जिला चिकित्सालय में 200 एलपीएम का प्लान्ट भी निर्माणाधीन है। वही मुख्यालय के अलावा मा0 विधायकगणों की विधायक निधि से सोमेश्वर, धौलादेवी व भिकियासैण में 150 एलपीएम के ऑक्सीजन प्लान्ट बनाये जाने की प्रक्रिया चल रही  है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड युवक की हत्या कर महिला व पार्टनर फरार, रात में अनाज की टंकी से निकला खून तो उड़े होश.


जिलाधिकारी ने बताया कि विभिन्न एनजीओ की सहायता से सीएसआर मद में द्वाराहाट के लिये 300 एलपीएम, सल्ट व चैखुटिया में 100-100 एलपीएम के ऑक्सीजन प्लान्ट  एनजीओ की सहायता से बनाये जाएंगे जिसकी वार्ता चल रही है। उन्होंने बताया कि इससे ऑक्सीजन सप्लाई मुख्यालय के अलावा जनपद के अन्य क्षेत्रों में बेहतर हो जायेगी। इसके अलावा ऑक्सीजन कंसस्ट्रेटर व सिलेण्डर भी स्वास्थ्य केंद्रों  में भिजवाये जा रहे है।
जिलाधिकारी ने बताया कि कोविड संक्रमण की रोकथाम में टैस्टिंग एक अन्य महत्वपूर्ण पहलू है। इसको देखते हुये जनपद के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोमेश्वर, धौलछीना  और ताकुला हेत  ट्रू-नेट मशीन क्रय की जा रही है। इसमें मा0 विधायकगणों व एसडीआरएफ मद से क्रय की जाने वाली प्रक्रिया चल रही है। इसमें ग्रामीण क्षेत्रों व तहसीलों के सैंपल वहीं लेकर टैस्टिंग वही की जायेगी और रिर्पोट आसानी से वहीं मिल जायेगी।

यह भी पढ़ें -  स्वास्थ्य विभाग में हुई भर्ती पर उठे सवाल- हाइकोर्ट में याचिका, जांच की मांग

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999