ट्रायल के तौर पर चली इलेक्ट्रिक बस, देहरादून दिल्ली रूट पर होगा संचालन,उत्तराखंड की बड़ी उपलब्धि ।।

खबर शेयर करें -

राज्य के परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने यहां आईएसबीटी से देहरादून-दिल्ली रूट पर पहली इलेक्ट्रिक बस को हरी झंडी दिखाई। यह बस उन पांच इलेक्ट्रिक बसों का हिस्सा है, जिन्हें उत्तराखंड परिवहन निगम (यूटीसी) द्वारा तीन महीने के लिए पायलट प्रोजेक्ट के रूप में मार्ग पर उनकी कार्यक्षमता का विश्लेषण करने के लिए देहरादून-दिल्ली मार्ग पर संचालित किया जाएगा। यह सेवा यूटीसी द्वारा इलेक्ट्रिक इंटर-सिटी कोच सेवा ब्रांड न्यूगो के साथ साझेदारी में संचालित की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  नकली कैंसर दवा रैकेट: अस्पतालों से डेटा लेकर तीन तरीके से मरीजों को बनाते थे शिकार, बिन दुकान ऐसे चल रहा था धंधा


कंपनी के मुताबिक, हर ट्रिप से पहले कोचों को सैनिटाइज किया जायेगा और कोच पायलटों का ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट किया जायेगा। NueGo सेवाओं में लाइव कोच ट्रैकिंग, ड्रॉप पॉइंट जियो-लोकेशन और मॉनिटर इन-कोच सीसीटीवी सर्विलांस की सुविधा है।
अखिल भारतीय साझा इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्लेयर ग्रीनसेल मोबिलिटी के निदेशक सतीश मंधाना के अनुसार, “हम उत्तराखंड की पहली इलेक्ट्रिक बस लॉन्च करने के लिए उत्साहित हैं और राज्य में साझा और कनेक्टेड ग्रीन मोबिलिटी ग्राहक अनुभव को फिर से परिभाषित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। अपनी NueGo सेवाओं के माध्यम से, हम शून्य-पूंछ पाइप उत्सर्जन सुनिश्चित करते हुए यात्रा के अनुभव में एक आदर्श बदलाव लाएंगे, जिससे यात्रा के पारिस्थितिक पदचिह्न को कम करने में मदद मिलेगी।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999