राह भटकी महिला को बदनीयती से जंगल ले जाना पड़ा युवक को भारी। कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी पुलिस गिरफ्त में।

खबर शेयर करें -


सालों से बगैर सत्यापन के रह रहा था क्षेत्र के प्रतिष्ठित ब्यवसायी के घर।
हल्दूचौड़।
लालकुआं कोतवाली के हल्दूचौड़ पुलिस चौकी क्षेत्र में किच्छा से भटककर पहुंची महिला को बहला फुसला कर गलत नीयत से जंगल ले जा रहा युवक आखिरकार देर रात पुलिस के हत्थे चढ़ गया। क्षेत्र के प्रतिष्ठित ब्यवसायी के वहां वर्षो से बगैर पुलिस सत्यापन के रह रहा उक्त युवक सोमवार को किच्छा की एक राह भटकी महिला को गलत नीयत से बहला-फुसलाकर कर गंगापुर कब्डवाल ग्राम पंचायत के भानदेव नवाड़ से सटे हल्द्वानी रेंज के जंगल क्षेत्र में ले जा रहा था तभी अचानक महिला ने सुझबुझ का परिचय देते हुए चलती बाइक से कूद कर ग्रामीणों से मदद की गुहार लगाई ग्रामीणों ने सुझबुझ का परिचय देते हुए ग्राम प्रधान समेत पुलिस को सूचना देते हुए आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी।पुलिस की तेज तर्रार उप निरीक्षक प्रेमा कोरंगा के सार्थक प्रयासों से आखिरकार आरोपी युवक जो कि कई साल से क्षेत्र के एक प्रतिष्ठित ब्यवसायी के वहां बगैर सत्यापन के रह रहा था को देर रात धर दबोचा।जिसके बाद आरोपी को पुलिस पूछताछ हेतु कोतवाली ले गयी।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ना लगाएं आरटीओ दफ्तर के चक्कर….. घर बैठे बनाएं लाइसेंस

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999