
हल्द्वानी। भारतीय डाक विभाग नैनीताल डिवीजन के चोरगलिया और चकरपुर डाकघर के सहायक ब्रांच पोस्ट मास्टरों ने नियुक्ति से पहले ड्यूटी ज्वाइन करने से इंकार कर दिया। दोनों चयनित अभ्यार्थियों की 10वीं की मार्कशीट में आशंका होने पर विभाग ने संबंधित बोर्ड को जांच के लिए भेजी थी। जांच के डर से अभ्यार्थियों ने अपनी नियुक्ति ही नहीं ली। अब विभाग ने इन पदों पर अब दोबारा भर्ती आमंत्रित कर दी है।
भारतीय डाक विभाग की ओर से वर्ष 2023 जून-जुलाई माह मे
ग्रामीण डाक सेवक की भर्ती हुई थी। इसमें डाक विभाग नैनीताल डिवीजन के चोरगलिया और चकरपुर ब्रांच पोस्ट आफिस के लिए उत्तर प्रदेश के बिजनौर के दो युवकों का सहायक ब्रांच पोस्ट मास्टर पद पर चयन हुआ था। चयनित होने के डाक विभाग अभ्यार्थियों के दस्तावेज जांचता
है। विभाग ने जब दोनों युवकों के अभिलेखों की जांच की तो हाईस्कूल की मार्कशीट डीजी लाकर में दिखाई नहीं दी। ऐसे में विभाग ने संबंधित बोर्ड को मार्कशीट जांचने के लिए भेजी थी। सहायक डाक अधीक्षक प्रकाश चंद्र पांडे ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने से पहले ही दोनों युवकों ने नौकरी करने से इंकार कर दिया। ऐसे में रिक्त पदों पर दोबारा से भर्ती प्रक्रिया होनी है। हालांकि अब भी अगर रिपोर्ट में मार्कशीट फर्जी पाई गई, तो इनके खिलाफ विभाग कानूनी कार्रवाई करेगा