केनरा बैंक में गार्ड की बंदूक से चली गोली, खाता खुलवाने आए दो युवक छर्रे लगने से घायल…..

खबर शेयर करें -


हल्द्वानी- हल्द्वानी में केनरा बैंक में तैनात सुरक्षा गार्ड की लाइसेंसी बंदूक से अचानक गोली चल गई। गोली के छर्रे स्टील की बेंच से टकराकर दो लोगों को लग गए। वीडियो में लापरवाही से गोली चलने की पुष्टि पर पुलिस ने मेडिकल के बाद गार्ड का चालान कर दिया। हल्द्वानी के मुखानी चौराहे के पास केनरा बैंक में तैनात सुरक्षा गार्ड की लाइसेंसी बंदूक से अचानक गोली चल गई।
गोली के छर्रे स्टील की बेंच से टकराकर दो लोगों को लग गए। वीडियो में लापरवाही से गोली चलने की पुष्टि पर पुलिस ने मेडिकल के बाद गार्ड का चालान कर दिया। साथ ही बंदूक को भी कब्जे में ले लिया है। मुखानी चौराहे पर केनरा बैंक की शाखा है। इस शाखा पर नया बाजार हल्दूचौड़ में रहने वाले पूर्व सैनिक प्रकाश चंद्र जोशी डेढ़ साल से बतौर सुरक्षा गार्ड तैनात हैं।
मंगलवार दोपहर 12:30 बजे बैंक में कामकाज चल रहा था। सुरक्षा गार्ड खाना खाने के बाद मुख्य गेट के पास बैठकर अपने लाइसेंसी पोनिया बंदूक के ट्रिगर पर हाथ रखकर बैठा हुआ था। इसी बीच अचानक ट्रिगर दबने से गोली चल गई। गोली सामने रखी बेंच की कुर्सी को चीरते हुए निकल गई।
गोली के छर्रे बेंच से टकराकर बिखरने के बाद बैंक में खाता खुलवाने पहुंचे मूल अल्मोड़ा व हाल वसंत विहार निवासी चंदन जोशी के पैर के पंजे में जा लगे। उधर एक छर्रा नवाबी रोड निवासी गोविंद के पैर को छूकर निकल गया। पहले किसी अनहोनी की आशंका से दहशत फैल गई। बाद में पता चला कि गार्ड की गलती से गोली चली तो बैंक प्रबंधन ने राहत की सांस ली।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  लालकुआं में विद्युत लाइन दुरुस्त करते समय लाइनमैन को लगा करंट, गंभीर हालत में हल्द्वानी के अस्पताल में भर्ती

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999