ऊँचापुल में 200, हरगोविंद सुयाल में 400 युवाओं ने लगाई वैक्सीन:-
हल्द्वानी:- विधायी एवं संसदीय कार्य मंत्री बंशीधर भगत ने वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में तेजी लाने के उद्देश्य से शुक्रवार को ऊँचापुल स्थित रामलीला मैदान और हरगोविन्द सुयाल स्कूल में नए वैक्सीनेशन केंद्रों का शुभारंभ किया।
श्री भगत ने बताया कि रामलीला मैदान ऊँचापुल में प्रतिदिन 45+ उम्र के 200 लोगों एवं हरगोविंद सुयाल में 18+ उम्र के 400 युवाओं का टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सरकार का मकसद अधिक से अधिक लोगो को वैक्सीन लगा कर उनकी प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करना है। जिससे वायरस के प्रभाव को शून्य किया जा सके ।
भगत जी टीकाकरण करवा रहे बुजुर्गो और युवाओं से भी मिले और उनको आश्वस्त करते हुए कहा कि आप लोग कोविड प्रोटोकॉल का ईमानदारी से पालन करें और उनकी स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए हर व्यवस्था करने की जिम्मेदारी उन पर छोड़ दें।
टीकाकरण केन्द्रों के शुभारंभ के मौके पर मेयर हल्द्वानी जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला, पार्षद प्रकाश पटवाल, प्रमोद पंत, मीडिया प्रभारी विनोद मेहरा, उप जिलाधिकारी विवेक रॉय, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ भागीरथी जोशी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ रश्मि पंत मौजूद रहे।