हल्द्वानी के नशा मुक्ति केंद्र में मारपीट एवं तोड़फोड़ कर 19 नशेड़ी हुए फरार………… मुकदमा दर्ज………… जांच शुरू………

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी शहर में एक बड़ा ही अजीबोगरीब मामला सामने आया है, दरअसल नशा मुक्ति केंद्र में तोड़फोड़ करके करीब 19 नशेड़ी फरार हो गए, उक्त लोगों के फरार होने के बाद अब मामले की जांच शुरू हो गई है, पता चला है कि फरार लोगों में से लगभग 3 लोगों का अपराधिक रिकॉर्ड भी है, केंद्र के संचालक ने पुलिस को इस मामले में तहरीर सौंप दी है।

यह भी पढ़ें -  रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट व हल्द्वानी SP सिटी भी संक्रमित निकले

हल्द्वानी के कमालुआगंजा रोड पर साईं फाउंडेशन नाम से नशा मुक्ति केंद्र है, इस नशा मुक्ति केंद्र में जबरदस्त तरीके से तोड़फोड़ कर करीब 19 लोग फरार हो गए, अब उनमें से 3 लोगों का क्रिमिनल रिकॉर्ड भी बताया जा रहा है, वहां के मैनेजर ने पुलिस को तहरीर दी है जिसके बाद मामले की जांच शुरू हो गई है, नशा मुक्ति केंद्र में करीब 35 से 40 लोगों को नशा मुक्ति के लिए भर्ती किया गया था, कल शनिवार की शाम भर्ती कुछ लोगों ने कर्मचारियों के साथ हुड़दंग शुरू कर दिया और मारपीट के बाद एक खिड़की को तोड़ दिया, खिड़की को तोड़कर 3 मौके से फरार हो गए, जिसके बाद केंद्र में अफरा-तफरी मच गई, मौका देखकर 16 अन्य जो मरीज थे वह भी खिड़की के रास्ते बाहर निकल गए। केंद्र के मैनेजर ने इस मामले में पुलिस को तहरीर दी है। जिसके बाद पुलिस केंद्र के संचालक व अन्य लोगों से पूछताछ कर जांच में जुटी है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999