अनशन पर बैठा कर्मचारी निकला कीटोन पॉजिटिव, अस्पताल में करवाया भर्ती

खबर शेयर करें -

कोरोना काल में अपनी सेवा देने वाले कर्मचारी पिछले एक महीने से समायोजन की मांग को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं। लेकिन अभी तक विभागीय अधिकारीयों की ओर से उनकी तरफ नजरे इनायत तक नहीं की गई है। सोमवार को अनशन पर बैठा एक कर्मचारी कीटोन पॉजिटिव निकला।

अनशन पर बैठा कर्मचारी निकला कीटोन पॉजिटिव
अनशन पर पिछले पांच दिनों से बैठा कर्मचारी प्रभात नौटियाल निवासी उत्तरकाशी सोमवार को मेडिकल जांच में कीटोन पॉजिटिव निकला। जिसके बाद कर्मचारी को अस्पताल में भर्ती करने के निर्देश दिए गए। बावजूद इसके प्रशासन की टीम मौके पर नहीं पहुंची। कर्मचारियों ने प्रशासन पर आरोप लगाए कि प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचने के बजाए करीब 4-5 बजे धरने पर दल बल के साथ पहुंची।

यह भी पढ़ें -  शिक्षा विभाग के इन अधिकारियो पर लटकी गिरफ़्तारी की तलवार, शिक्षा सचिव ने जारी किए ये बड़े आदेश

देर रात करवाया अस्पताल में भर्ती
कर्मचारियों ने प्रशासन पर आरोप लगाया कि सोमवार सुबह मेडिकल टीम द्वारा कर्मचारी कीटोन पॉजिटिव आया था। जिसके बावजूद प्रशासन ने लापरवाही बरतते हुए मौके पर पहुचंने मैं समय लगाया। जहां करीब रात 9:30 बजे कर्मचारी को आपातकालीन सेवा की मदद से जिला अस्पताल ले जाया गया।

आमरण अनशन पर बैठने को मजबूर
वहीं कोरोना काल में अपनी सेवाएं देने वाले कर्मचारियों ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री बार-बार केवल आश्वासन देते हैं पर अभी तक उन के द्वारा कोई सकारात्मक कारवाई नहीं की गई है। जिसको देखते हुऐ कर्मचारी पिछले 31 दिनों से एक-एक कर आमराण अनशन पर बैठने पर मजबूर हैं।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999