नशे के खिलाफ देहरादून पुलिस का अभियान जारी है. पुलिस ने आईटी पार्क से दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 32 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. जिसकी कीमत 10 लाख रुपए बताई जा रही है.
32 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में मादक पदार्थो की तस्करी में लिप्त आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं. इसी क्रम में पुलिस ने शुक्रवार को चेकिंग अभियान चलाया. मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि एक्टिवा में सवार दो व्यक्ति पश्चिमी उत्तर प्रदेश से स्मैक खरीद कर देहरादून में बेचने के लिए ला रहे हैं. सूचना पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान आईटी पार्क गेट, धोरण रोड के पास से दो स्कूटी सवार युवकों को रोका. युवकों के पास से पुलिस ने 32 ग्राम स्मैक बरामद की है.
ONGC में संविदा कर्मचारी है एक आरोपी
स्मैक की कीमत 10 लाख बताई जा रही है. युवकों की पहचान पुष्पित शुक्ला निवासी उत्तर प्रदेश और नीरज कुमार निवासी देहरादून के रूप में हुई है. आरोपियों ने बताया कि वो दोनों स्मैक के धंधे में मोटी कमाई होने के कारण पिछले काफी समय से लिप्त हैं. दोनों आरोपी स्मैक को मुरादाबाद, नजीबाबाद, हरिद्वार और अन्य स्थानों से खरीद कर देहरादून में अपने ग्राहकों को बेचते थे. आरोपी स्मैक की छोटी -छोटी पुडिया बनाकर अपने ग्राहकों और नशे के आदि व्यक्तियों को महेगें दामो में बेचते थे. बता दें आरोपी नीरज सिंह ONGC में संविदा कर्मचारी के रूप में तैनात है