सगाई में शामिल होने आए किशोर पर हमला, गंगनहर में फेंकने का किया प्रयास……. मुकदमा दर्ज

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार के लक्सर से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक किशोर सगाई समारोह में शामिल होने आया था और कुछ व्यक्तियों ने उस पर हमला करके उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया, और उसी अवस्था में हमलावरों ने किशोर को गंगा में फेंकने का प्रयास भी किया। हालांकि ऐसा करते हुए कुछ लोग मौके पर पहुंच गए और पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक लक्सर कोतवाली क्षेत्र के फतवा गांव निवासी मदन कुमार द्वारा पुलिस को तहरीर देते हुए बताया गया कि रामपुर रायघाटी गांव में एक सगाई समारोह के दौरान उनके 17 वर्षीय पुत्र पर हमला हो गया। सगाई के दौरान उसी गांव का वंश भी वहां पर मौजूद था और वंश ने सगाई की समाप्ति के बाद उनके पुत्र से कहा कि उसे यहां गांव में स्थित अपनी रिश्तेदारी में मिलने जाना है। उसके रिश्तेदार गंगा किनारे अपने खेत में मौजूद हैं। यह कहते हुए वह उनके पुत्र को अपने साथ गंगा किनारे ले गया जहां उसने पहले से ही अपने कुछ दोस्तों को बुला रखा था और वह दोस्त तमंचे तथा लाठी-डंडे लेकर वहां पहुंचे थे। आरोप लगाया गया है कि युवकों ने उनके पुत्र के साथ गाली गलौज करते हुए उस पर हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और नीचे गिर पड़ा तथा युवकों ने बेहोशी की हालत में उसे गंगा में फेंकने का प्रयास किया मगर इस दौरान कुछ ग्रामीणों की नजर उन पर पड़ गई। जिस पर हमलावर उनके पुत्र को गंगा किनारे छोड़कर मौके से फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और घायल का उपचार स्थानीय अस्पताल में चल रहा है फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  IPCC रिपोर्ट में वैज्ञानिक बताएंगे,वातावरण से कार्बन कैसे हटायेंगे

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999