सावधान! यहाँ इस तारीख से हटेगा पूरा अतिक्रमण

खबर शेयर करें -

कार्यालय नगर निगम हल्द्वानी काठगोदाम में प्राप्त विभिन्न शिकायतों के दृष्टिगत स्वच्छ भारत अभियान के मानकों के अनतर्गत कार्यवाही के लिये यातायात सुगम करने के लिये तथा जन स्वास्थ के लिये उचित व्यवस्था प्रदान करने के उद्देश्य से उत्तरप्रदेश (उत्तराखण्ड) नगर निगम अधिनियम 1959 की धारा 292,293,294,295,296 एंव अन्य सुसंगत धाराओं के अधीन निग्न आदेश जारी किये जाते है।

यह भी पढ़ें -  मौसम का कहर : 26 घंटे बाद भी नहीं खुला टनकपुर-पिथौराग NH, जाम में फंसे सैंकड़ों वाहन


दिनांक 29.12.2023 से सम्पूर्ण बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाया जायेगा जिसके दृष्टिगत उक्त क्षेत्र के भवन स्वामियों / व्यवसायियों से निम्न अपेक्षा की जाती है-

1- सडक, नाली, फुटपाथ से अपना सामान / अतिक्रमण हटा ले।

2- राजकीय सम्पत्तियों एंव मार्गो से अतिक्रमण हटा लें।

3- नालियों/फुटपाथ पर बढ़ायें गये छज्जें हटा ले।

4- सार्वजनिक मार्ग एंव मार्गो के किनारे सरकारी भूमि पर बने खोखें फड आदि को स्व्यं हटा ले यदि व्यवसायीं वैन्डिंग

यह भी पढ़ें -  आगामी नगर निकाय चुनाव निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण एवं सुचारू रूप से सम्पन्न कराने हेतु विभागीय तैयारियों के संबंध में जिलाधिकारी वंदना िंसंह की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय में बैठक हुई।


कार्ड धारी है तो ठेले पर फेरी लगाते हुए व्यवसाय करें ।

5-अपनी दुकान की छत के फंट पर स्वंय के व्यवसाय के प्रचार हेतु लगी प्रचार सामग्री के अतिरिक्त अन्य प्रचार सामग्री/बोर्ड हटा ले।

6- सम्पूर्ण बाजार क्षेत्र में पूर्व में चिन्हित एंव रोड चौडीकरण के लिये आवश्यक सीमा तक अपने अवैध निर्माण / बिना भूस्वामित्य एंव बिना स्वीकृत मानचिन्त्र के निर्मित निर्माण को ध्वस्त कर दे। के प्रातः ॥ बजे

यह भी पढ़ें -  जमरानी बांध बहुउद्देशीय परियोजना में भू अर्जन, पुनर्वासन और पुनरव्यवस्था की सभी तकनीकी दिक्कतों को दूर कर लिया गया-अजय भट्ट


उपरोक्त का अनुपालन न करने पर दिनांक 29.12.2023, से अतिक्रमण हटाओं अभियान के दौरान ध्यस्तीकरण की कार्यवाही में होने वाली क्षति का उत्तरदायित्व संबधित सम्पत्ति के स्वामी का होगा।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999