
मंगल पड़ाव से लालकुआं तक चलने वाले, ऑटो,विक्रम चालक सवारियों से मनमाना किराया वसूल रहे हैं, जबकि लॉक डाउन के बाद से ओवर लोड सवारी ले जाने के बाद भी किराया बड़ा कर ले रहे हैं, कुछ सवारियों ने एतराज भी जताया, लेकिन ऑटो चालक कहते हैं कि उन्हें जाना है तो उनके अनुसार किराया देना होगा। मजबूर होकर सवारी अपने गंतव्य को जाने को प्रस्थान कर रहे हैं। एक तो लोग इस कोरोना महामारी में लॉक डाउन से अभी उभरे भी नहीं हैं, वहीं मजबूरन उनकी जेब में डॉका पड़ रहा है, ऐसे में देखना यह होगा कि क्या ऐसे चालकों पर प्रसाशन लगाम कसेगा।