जन्माष्टमी पर बदला मौसम , इन जिलों में मूसलाधार बारिश का येलो अलर्ट

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में जन्माष्टमी महापर्व पर प्रदेश भर में झमाझम बरसात की संभावना है जिसको लेकर मौसम विज्ञान केंद्र ने 6 और 7 सितंबर को भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 6 सितंबर से अगले तीन-चार दिन तक राज्य के अधिकांश जनपदों में बारिश का दौर जारी रहेगा।


मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज 6 सितंबर बुधवार को राज्य के कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के सभी जनपदों में झमाझम बारिश होगी। मौसम विज्ञान केंद्र ने आज राज्य के 11 जनपदों में गरज चमक के साथ वर्षा के तीव्र दौर को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। उधम सिंह नगर और हरिद्वार जिले को छोड़कर सभी जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी करते हुए सावधानी बरतने की सलाह दी है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह के मुताबिक राज्य में आज 6 सितंबर से मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में अगले तीन-चार दिन भारी बारिश देखने को मिल सकती है।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  विश्व पर्यावरण दिवस पर नेशनलिस्ट यूनियन ऑल जर्नलिस्टस एक भव्य कार्यक्रम करेगा आयोजित