लोगों को मतदान देने के लिए इस कार्यक्रम के तहत किया जागरूक

खबर शेयर करें -
       आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के लिए जनपद चंपावत में अधिक से अधिक मतदान करने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत आम मतदाता को जागरूक किया जा रहा है। योजना के अनुरूप विधानसभा क्षेत्र में विगत निर्वाचन 2017 में न्यूनतम मत प्रतिशत वाले केंद्रों को ध्यान में रखकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में आज लोहाघाट विधानसभा के दूरस्थ मतदान केंद्र बिनवाल गांव में स्वीप की टीम ने लोगों को शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया, तथा लोगों को बताया कि मजबूत लोकतंत्र में सबकी भागीदारी अनिवार्य है। शत प्रतिशत मतदान से न केवल हम अपनी पसंद का नेतृत्व सुन सकते हैं बल्कि इस महान लोकतंत्र को और मजबूती प्रदान भी कर सकते हैं। क्षेत्र के मतदाताओं से संकल्प पत्र भी भरवाए गए तथा मतदाता शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर चुनाव पाठशाला का भी आयोजन किया गया तथा खेल खेल के माध्यम से निर्वाचन की जानकारी प्रदान की गई। विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। बताया गया कि सभी मतदाता वोटर लिस्ट में अपना नाम जांच लें और यदि किसी का नाम छूट गया है तो तत्काल प्रारूप 6 में आवेदन कर या ऑनलाइन पोर्टल पर हेल्पलाइन के माध्यम से अपना नाम जुड़वा सकते हैं।

इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी चंद्र शेखर भट्ट, वीपीडीपी दीपक जोशी, मनीष चंद्र नरियाल, बीएस न्याल, श्रीमती मंजू सहित अन्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  70 पाउच कच्ची शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999