प्रदेश की बेटियां किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है। राज्य की बेटियों ने हर कदम पर देवभूमि का नाम बढ़ाया है। इस बार हल्दुचौड़ की बेटी ने नैनीताल जिले का नाम पूरे राज्य में रोशन किया है। आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित हुई भाषण प्रतियोगिता में आयुषी पांडे ने जिले और राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
गौरतलब है कि आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ मनाते हुए प्रदेश भर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिसके तहत राजकीय बालिका इंटर कॉलेज दौलिया की छात्रा आयुषी पांडे ने बीते रोज़ धौलाखेड़ा में आयोजित भाषण प्रतियोगिता में जिले में पहला स्थान प्राप्त कर परिवार का गौरव बढ़ाया था।
इसके बाद 12 अगस्त को राज्य स्तर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें दसवीं की छात्रा आयुषी ने बाजी मारते हुए पूरे उत्तराखंड में प्रथम स्थान हासिल किया और नैनीताल जिले का मान बढ़ाया। बता दें कि आयुषी के पिता खीमानंद पांडे सेंचुरी पेपर मिल में कार्यरत हैं और माता पिंकी पांडे गृहिणी हैं। बेटी की इस उपलब्धि से पूरे परिवार में खुशी की लहर है।