बागेश्वर :-जनपद में कोविड संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए निंरतर प्रयास कियें जा रहे हैं, जिसके लिए जनपद में टेस्टिंग पर विशेष ध्यान दिया जा रहा हैं, तथा आवश्यकतानुसार ऑक्सीजन बेड, कोविड केयर सेंटर बढ़ाये जा रहे हैं। इस आशय की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी विनीत कुमार ने कहा कि जनपद मे बढते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर ज्यादा से ज्यादा सैंपलिंग करायें जाय, यह हमारी प्राथमिकता हैं, इस पर उन्होंने कहा कि आरटीपीसीआर रिपोर्ट आने में चार-पांच दिन का समय लग जा रहा हैं, जिसके लिए अब रैपिंड एंटीजन टेस्ट करवायें जा रहें है, जो प्रत्येक दिन छ: सौ से लेकर सात सौ तक करायें जा रहे हैं, जिसके लिए उन्होंने सभी उपजिलधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में एंटीजन टेस्ट बढाने के निर्देश दियें गये है जिसे अब बढाकर पन्द्रह सौ से लेकर दो हजार तक करने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि एंटीजन किट की कमी न हो इसके लिए 30,000 एंटीजन किट उपलब्ध कराने के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय को धनराशि अवमुक्त करा दी गयी हैं, जिसका आर्डर भी भेजा जा चुका हैं जो एक-दो दिन के भीतर प्राप्त हो जायेंगे।
उन्होंने कहा कि जनपद में निंरतर बढते कोरोना संक्रमण के मामलो को ध्यान में रखते हुए कोविड केयर सेंटरों की क्षमता को बढाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में बागेश्वर में सौ बेड की क्षमता वाला कोविड केयर सेंटर संचालित हो रहा हैं, तथा अब ब्लॉक व सब डिविजन स्तर पर भी संचालित करने की दिशा मे भी कार्य किया जा रहा हैं, इसी को ध्यान में रखते हुए पर्यटन आवास गृह कौसानी को अधिग्रहण किया गया हैं, जिसमें 84 बेड का कोविड केयर सेंटर संचालित हो रहा हैं। इसके अलावा उपजिलाधिकारी कपकोट के ओर से महाविद्यालय कपकोट में 50 बेड तथा उपजिलाधिकारी काण्डा के ओर से पॉलीटेक्निक कॉलेज में 30 बेड की क्षमता वाले कोविड केयर सेंटर बनाये जाने हेतु प्रस्ताव उपलब्ध किया गया हैं, जिसके लिए जल्द से जल्द सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कराने के लिए निर्देश दियें गये है। उन्होंने कहा कि जनपद में ऑक्सीजन सप्लार्इ की कोर्इ कमी न रहें इसकी उपलब्धता के लिए निरंतर प्रयास के लिए जा रहे हैं, जिसके लिए विगत दिनों 25 बी टार्इप के ऑक्सीजन सिंलिडर जनपद को उपलब्ध हुए हैं, इसके साथ ही 50 ऑक्सीजन कन्सन्टे्रटर हरिद्वार से मिले हैं तथा 20 ऑक्सीजन कन्सन्टे्रटर सीएमओ कार्यालय से जेम पोर्टल के माध्यम से खरीदे गये है, इसके अतिरिक्त सीएसआर के माध्यम से 100 ऑक्सीजन कन्सन्टे्रटर दिल्ली से खरीदे जा रहें हैं, जो जल्द से जनपद में उपब्ध हो जायेंगे। इसके अलावा 100 ऑक्सीजन जंबो सिंलिडर उपलब्ध कराये जाने हेतु महाराष्ट्र के वेंडर्स से बात हो चुकी है जो बहुत जल्द ही जनपद को प्राप्त हो जायेंगे, इसके लिए संबंधित वेंडर्स को धनराशि भी उपलब्ध करायी गयी है। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि जनपद में ऑक्सीजन की कमी ने हो, इसके लिए सीएसआर के माध्यम से ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट लगाने का प्रयास किया जा रहा हैं, जो इस माह के अंत तक जिला चिकित्सालय में लगाया जायेगा। इसके साथ ही सीएचसी कपकोट व बैजनाथ के लिए भी प्रस्ताव भेजे गये हैं, इसके लिए कोशिश की जा रही हैं कि यहां भी जल्द से जल्द ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट लग जाय। उन्होंने कहा कि कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों तथा गांवों में कोविड लक्षण वाले व्यक्तियों को तत्काल मेडिकल किट उपलब्ध हो इस दिशा में कार्य किया जा रहा हैं, तथा दवा की किसी भी प्रकार से कोर्इ कमी न हो, इसके लिए मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा दवा खरीदने हेतु 01 करोड 44 लाख की डिमांड आयी थी, जिसके लिए धनराशि जारी कर दी गयी है। उन्होंने कहा कि जनपद में शासन के निर्देशों के क्रम में संक्रमण की रोकथाम हेतु आर्इवरमेक्टिन औषधी उपलब्ध करायी जानी है, जो दस वर्ष से ऊपर के सभी लोगो को उपलब्ध करायी जायेगी इसके दवा किट महिला समूह द्वार तैयार किये जायेंगे तथा आर्इवरमेक्टिन औषधी का वितरण बीएलओ, आशा व आंगनबाडी कार्यकत्री, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान, स्वंय सेवी संस्था तथा नगर क्षेत्र में वार्ड मैंबर/पार्षद द्वारा किया जायेगा। उन्होने यह भी कहा कि संक्रमित व्यक्तियों एवं कोविड लक्षण वाले व्यक्तियों को दवा किट महिला समूह द्वारा ही तैयार किये जोयेगे, जिसका वितरण ग्राम स्तर पर गठित ग्राम निगरानी समिति द्वारा होम आइसोलेशन में रह रहें संक्रमितों एवं कोविड लक्षण वाले व्यक्तियों को दवा किट उपलब्ध कराया जायेगा।