बागेश्वर उपचुनाव के लिए बीजेपी ने कमर कस ली है। बागेश्वर में प्रचार के लिए बीजेपी के स्टार प्रचारकों की टीम जुटी हुई है। इसी बीच सीएम धामी भी बागेश्वर पहुंचे है। सीएम धामी ने आज गरूड़ में रोड शो किया।
बागेश्वर के गरुड़ में सीएम धामी ने किया रोड शो
सीएम पुष्कर सिंह धामी आज बागेश्वर उपचुनाव के लिए वोट मांगने के लिए बागेश्वर पहुंचे। यहां पहुंचकर सीएम धामी ने गरुड़ में रोड शो किया। जिसके बाद सीएम धामी ने यहां पर एक जनसभा को संबोधित भी किया। जिसमें उन्होंने कहा कि इस बार बीजेपी प्रत्याशी को पिछली बार से भी ज्यादा वोट मिलेंगे।
कांग्रेस को वोट देने का मतलब जहर पीना
सीएम धामी ने जनसभा को संबोधित करते हुे कहा कि कांग्रेस जनता को बरगला रही है। इसके साथ ही सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड के हर गांव के विकास लिए सरकार काम कर रही हैं। गरुड़ में मेडिकल कॉलेज भी बनेगा। उन्होंने कहा कि ये चुनाव विकास का चुनाव है। कांग्रेस को वोट देने का मतलब जहर पीने के बराबर है।
पार्वती दास के समर्थन में सीएम ने मांगे वोट
गरुड़ में भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा कि बागेश्वर का उपचुनाव भारत वर्ष में एक संदेश लेकर जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बागेश्वर एक धार्मिक भूमि हैं। उत्तराखंड के सभी धार्मिक स्थलों के विकास के लिए पीएम मोदी रात दिन लगे हैं।