Dehradun: बदरीनाथ हाईवे पर हेलंग-मारवाड़ी बाईपास के निर्माण कार्य पर लगी रोक हटी, आदेश जारी जोशीमठ में बदरीनाथ हाईवे पर हेलंग-मारवाड़ी बाईपास का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा। इसके लिए सचिव आपदा प्रबंधन डॉ.रंजीत सिन्हा ने आदेश जारी कर दिया है।
चमोली जिले के तहत जोशीमठ में बदरीनाथ यात्रा और सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण बदरीनाथ-हेलंग-मारवाड़ी बाईपास का निर्माण शीघ्र शुरू होगा। शासन ने चमोली जिला प्रशासन को काम शुरू कराने की सशर्त अनुमति दे दी है। सचिव आपदा प्रबंधन डॉ.रंजीत सिन्हा की ओर से आदेश जारी किए गए हैं।
जोशीमठ में भूधंसाव होने के कारण हेलंग-मारवाड़ी बाईपास का निर्माण कार्य पांच जनवरी को रोक दिया गया था।
तब से बाईपास के निर्माण को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। इस संबंध में सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की ओर से बाईपास का निर्माण शीघ्र शुरू कराने की अनुमति देने का अनुरोध शासन से किया गया था। शासन की ओर से बाईपास निर्माण शुरू कराने के लिए आईआईटी रुड़की, लोनिवि और टीएचडीसीआईएल के विशेषज्ञों से सर्वेक्षण कर रिपोर्ट देने को कहा गया था।