
हल्द्वानी: जनपद में मादक पदार्थों की बिक्री और तस्करी रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को अवैध मादक पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन और पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी व क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में की गई। थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी की अगुवाई में गठित पुलिस टीम ने शांति व्यवस्था और गस्त के दौरान बनभूलपुरा रेलवे स्टेशन पार्किंग परिसर में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी। इस दौरान टीम ने मोहम्मद आमिर (22 वर्ष), निवासी गफूर बस्ती, वार्ड नंबर 24, थाना बनभूलपुरा, नैनीताल को अवैध मादक पदार्थों के साथ पकड़ा। आमिर के पास से 14.39 ग्राम स्मैक और 13.02 ग्राम शुद्ध चरस बरामद हुआ।पुलिस ने आमिर के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 8/21/29 के तहत मामला दर्ज किया है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है। इस कार्रवाई में पुलिस टीम के सदस्य उप निरीक्षक मनोज यादव, कांस्टेबल महबूब अली, कांस्टेबल सुनील कुमार और कांस्टेबल दिलशाद अहमद मौजूद रहे।