गौला खनन संघर्ष समिति के बैनर तले वाहन स्वामियों ने सहायक जिला अधिकारी अशोक जोशी को 4 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन दिया

खबर शेयर करें -

गौला खनन संघर्ष समिति के बैनर तले वाहन स्वामियों ने सहायक जिला अधिकारी अशोक जोशी को 4 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन दिया। ज्ञापन में सरैन्डर की अवधि दिसम्बर तक बडाने ,फिटनेस के रूप में लिया जा रहा ग्रीन टैक्स, ट्रैक्टर ट्राली में एक टैक्स ,गाड़ियों की सिलेंडर अवधि बढ़ाने ,तथा जीपीएस का विरोध को लेकर ज्ञापन दिया ।वहीं गौला की गलत खनन नीति का भी बीरोध कीया गया।गौला खनन संघर्ष समिति के संयोजक रमेश जोशी ने कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक हम खनन के गेटों से कोई भी फार्म ना ही लंगे और ना ही लेने देंगे ।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में लापता हुआ बच्चा,ढूंढने में जुटी पुलिस

मौके पर गेट के अध्यक्ष जीवन कबडवाल ,राजेंद्र बिष्ट, सुरेश जोशी,बिजय बिष्ट गेट प्रभारी दिगंबर रावत ,रमेश जोशी, लक्ष्मण पांडे ,नवीन जोशी, मनोज बिष्ट, कैलाश भट्ट ,विजय खोलिया, राजू चौबे , पंकज दानू,पवन पाठक, हेम जोशी, पप्पू रावत राजकुमार यादव ,नंदू जोशी ,नवीन पाठक ,दीपक भारतीय, मनोज सिंह रावत, अनिल कुमार पंत ,नवीन चंद्र दुमका ,इंदर सिंह, मंगल सिंह, दीपक कुमार ,पप्पू सिंह ,दीपक बचखेती, अनिल भट्ट ,भुवन चंद्र कबर्ड वाल ,मनोज दानू ,जितेन सिंह, वीरेंद्र दानू, रवि कबडवाल , कीर्ति पाठक, फहीम खान ,हरजीत सिंह, हिमांशु कबी दयाल, नवीन पाठक, सुरजीत सिंह,लक्ष्मी दत्त पांडे ,हरीश चंद्र पांडे ,कैलाश चंद पांडे, कुंदन सिंह, देवेंद्र बिष्ट, राजेंद्र सिंह बिष्ट, , योगेश क्वात्रा, चंद्र प्रकाश जोशी, गिरीश जोशी, प्रमोद शर्मा, पप्पू सुनाल, संजय शर्मा, सहित सैकड़ों वाहन स्वामी मौजूद थे। वहीं दूसरी ओर सैकड़ों वाहन स्वामी शीशमहल गेट पर जा धमके वहां पर से जो लोग फार्म ले गए हैं उनके विरोध में नारे लगाकर आगे के लिए कोई फार्म ना ले की सख्त हिदायत गौला खनन संघर्ष समिति ने दी। वहां के अध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट ने कहा कि जो फार्म गए हैं वह सब वापस होंगे और आगे को एक भी फार्म हम यहां से नहीं जाने देंगे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999