देहरादून जोशीमठ से दुखद खबर सामने आ रही है यहां मारवाड़ी थैग मोटर मार्ग पर बीते रात हुए एक सड़क हादसे में बारातियों से भरी हुई कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी जिससे 2 बारातियों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि इस घटना में 10 लोग घायल हो गये जिनमें पांच की हालत गंभीर बताई जाती है।
बताया जाता है कि थैग गांव के कांडा खोला तोक में आनंद सिंह के बेटे प्रवेश की शादी थी जिसको लेकर के बरात मंगलवार सुबह उरगम घाटी के की किमाणा गांव गई थी देर शाम कुछ बराती मैक्स से वापस लौट रहे थे कि गांव से करीब ढाई किलो मीटर पहले मैक्स अनियंत्रित होकर डोली गधेरे के समीप करीब 70 मीटर नीचे खेतों में जा गिरी जोशीमठ के थाना प्रभारी केसी भट्ट ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व एसडीआरएफ राहत ने बचाव कार्य शुरू कर सभी को 108 की सहायता से अस्पताल पहुंचाया गया वाहन में 12 लोग सवार थे उनकी पहचान संगीता देवी 32 साल पत्नी कुमार सिंह ग्राम थैग गांव 10 गांव निवासी कमला सिंह नेगी 43 वर्ष पुत्र रामसिंह मोनिका देवी 28 वर्ष पत्नी बिकेश. भरत सिंह 57 पुत्र श्री फतेह सिंह प्रकाश 29 पुत्र जवाहर सिंह कमला देवी 33 वर्ष पत्नी मुकेश सिंह और थैग गांव निवासी सुमित्रा देवी 45 वर्ष पत्नी पूरण सिंह पुष्पा सिंह 44 वर्ष पत्नी कमल भट्ट और रजनी देवी 27 वर्ष पत्नी दिनेश रमा देवी 40 वर्ष पत्नी स्वर्गीय सिंह के अलावा रबड़ी देवी 52 वर्ष पत्नी गौरी गांव जितेंद्र राणा 31 पुत्र महेंद्र सिंह निवासी थैग गांव के रूप में हुई अस्पताल ले जाए जाने पर संगीता और कमल सिंह की मौत हो गई।