बरसाती गदेरे ने ली परीक्षा, 5 बच्चे बहे, SDRF ने किया रेस्क्यू

Ad
खबर शेयर करें -


चमोली। बरसात के कहर ने चमोली जिले के पनाई गांव में मासूम बच्चों को अपनी चपेट में ले लिया। सोमवार को गदेरे के तेज बहाव में पांच बच्चे बह गए। सूचना मिलते ही SDRF की टीम मौके पर पहुँची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। राहत की बात यह रही कि तीन बच्चों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया, जबकि दो बच्चे बहाव में काफी दूर तक बह गए थे जिन्हें टीम ने बेहोशी की हालत में खोज निकाला और तत्परता से अस्पताल भिजवाया गया।

यह भी पढ़ें -  सड़क हादसे में घायल हुए CO शांतनु पाराशर_मैक्स रेफर..

घटना की जानकारी पुलिस चौकी गोचर से मिलते ही SDRF पोस्ट गोचर से उपनिरीक्षक जगमोहन सिंह के नेतृत्व में टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। तेज बारिश और दुर्गम इलाके के बावजूद टीम ने स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से साहसिक रेस्क्यू अभियान चलाया। बेहोश मिले दोनों बच्चों को प्राथमिक उपचार के लिए तीन किलोमीटर पैदल रास्ता तय कर मुख्य सड़क तक लाया गया और वहां से उन्हें अस्पताल भेजा गया। दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999