बसपा ने इस जनपद से पहली लिस्ट की जारी ,सात प्रत्याशी घोषित

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में बहुजन समाज पार्टी दमखम के साथ चुनाव मैदान में उतरी। बसपा ने पहली पहली लिस्ट जारी कर हरिद्वार जिले में सात प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है।

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने हरिद्वार जिले से अपने प्रत्याशियों की घोषणा करनी शुरू कर दी है। इस कड़ी में बसपा ने अभी सात प्रत्याशियों की सूची जारी की है। इनमें खानपुर से चौधरी रविंद्र पनियाला, मंगलौर से सरबत करीम अंसारी, झबरेडा से आदित्य ब्रजवाल, भगवानपुर से सुबोध राकेश, लक्सर से मोहम्मद शहजाद, कलियर से सुरेंद्र सैनी व हरिद्वार ग्रामीण से डा. दर्शन लाल शर्मा शामिल है। जल्द ही हरिद्वार की चार अन्य सीटों के साथ शेष जिलों की सूची भी जारी की जाएगी। उत्तराखंड में बसपा का मजबूत जनाधार रहा है। इस बार पार्टी ने यहां की सभी 70 सीटों पर अपने बूते चुनाव लडऩे की घोषणा की है। अनुसूचित जाति जनजाति समुदाय और अल्पसंख्यक बसपा का मजबूत वोट बैंक रहा है।

यह भी पढ़ें -  विधानसभा अध्यक्ष से मिलने पहुंचे संसदीय कार्य मंत्री, ये हुई चर्चा


यही कारण रहा कि राज्य गठन के बाद हुए पहले विधानसभा चुनाव में बसपा, कांग्रेस व भाजपा के बाद आठ सीटें जीत कर प्रदेश में तीसरी ताकत के रूप में उभर कर सामने आई थी।
यह बात अलग है कि शुरुआती विधानसभा चुनावों में शानदार प्रदर्शन करने वाली बसपा का प्रदर्शन लगातार गिर रहा है। वर्ष 2002 में हुए पहले विधानसभा चुनाव में बसपा ने 10.93 मत प्रतिशत लेकर सात सीटों पर कब्जा जमाया था। इसके बाद वर्ष 2007 में हुए दूसरे विधानसभा चुनाव में बसपा ने 11.76 प्रतिशत मत के साथ आठ सीटें कब्जाईं। वर्ष 2012 में बसपा को तीन सीटें मिलीं, लेकिन 2017 में मोदी लहर के सामने बसपा भी नहीं टिक पाई और उसका खाता ही नहीं खुला।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999