उत्तराखंड के इन दो जिलों में कोहरे का अलर्ट, सावधान रहें

खबर शेयर करें -

FOF ALLERT IN UTTARAKHAND

उत्तराखंड के मैदानी जिलों में ठंड के साथ अब घना कोहरा परेशानी बढ़ने लगा है. मौसम वैज्ञानिकों ने उत्तराखंड के दो जिलों के लिए घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है.

उत्तराखंड के इन दो जिलों में कोहरे का अलर्ट

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर के कुछ हिस्सों में सुबह के समय कोहरा छाया रहेगा. जिसके कारण दृश्यता कम रहने की संभावना है. ऐसे में वाहन चालकों से सावधान रखने की अपील की है. इसके अलावा फिलहाल अन्य जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार दोनों जिलों में 22 नवंबर तक कोहरे का येलो अलर्ट रहेगा.

यह भी पढ़ें -  Nita Ambani Saree Look: सामूहिक विवाह समारोह में नीता अंबानी की साड़ी ने खींचा सबका ध्यान, जानें क्या था खास

पुलिसकर्मियों को बांटे रिफ्लेक्टिव सेफ्टी वेस्ट

मौसम विभाग के अलर्ट के बाद उधम सिंह नगर के एसएसपी ने दुर्घटना व घने कोहरे से बचाव के लिए पुलिस कर्मियों को हाई रिफ्लेक्टिव सेफ्टी वेस्ट बांटे. बता दें जिले में बदलते हुए मौसम, घने कोहरे व दुर्घटना से बचाव के लिए एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने ड्यूटी में तैनात सिविल पुलिस व ट्रैफिक पुलिस के उप निरीक्षक, आरक्षियों और होमगार्ड्स को रेडियम रिफ्लेक्टिव सेफ्टी वेस्ट दिए हैं. एसएसपी ने सभी को रात में रिफ्लेक्टिव सेफ्टी वेस्ट पहनकर ड्यूटी करने के निर्देश दिए हैं

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999