खेत में काम कर रही महिला पर किया भालू ने हमला, अस्पताल में चल रहा इलाज

खबर शेयर करें -

देवप्रयाग में इन दिनों भालू ने आतंक मचाया हुआ है। खेत में काम कर रही महिला पर भालू ने हमला कर दिया। जिसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।। महिला का फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है।

भालू ने किया महिला पर हमला
मिली जानकारी के अनुसार बीते बुधवार को सुधा रतूड़ी (57) निवासी विटुला गांव घर के पास ही खेत में काम कर रही थी। इस दौरान झाड़ियों में छुपे भालू ने महिला पर हमला कर दिया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः दो नवंबर से केआरसी रानीखेत में होगी भर्ती, इन्हें मिलेगा मौका

शोर सुनकर महिला का बेटा और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने किसी तरह भालू को वहां से भगाया। तब तक भालू ने महिला के सिर और पीठ पर नाखूनों से बुरी तरह नोच लिया था।

एम्स में चल रहा इलाज
परिजन आनन-फानन में महिला को लेकर श्रीनगर के बेस अस्पताल श्रीकोट पहुंचे। जानकारी के अनुसार डॉ. हरि सिंह ने बताया कि महिला के सिर से पूरी खाल उतरी हुई थी।

यह भी पढ़ें -  अब उत्तराखंड के MLA का सुरक्षा कर्मी कैलाश ड्रीम 11 से बना करोड़पति, बाबा केदार का बताया आशीर्वाद

जबकि आंख पर भी गहरे है। इसके अलावा महिला को गले तक नोंचा गया है। महिला के सिर में 50 से अधिक टांके लगाए हुए हैं। महिला को इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से एम्स रेफर किया गया है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999