बड़ी खबर-बाजारों में धड़ल्ले से बिक रहे हैं नकली गुड़, ऐसे करें असली गुड़ की पहचान

खबर शेयर करें -

ठंड के मौसम में गुड़ (Jaggery) की मांग ज्‍यादा होती है. इस बात का फायदा उठा कर बाजार में नकली गुड़ खूब बिक रहा है इसे सर्दी में इसलिए भी खाया जाता है क्‍योंकि इसकी तासीर गर्म रहती है, जो शरीर में गर्माहट को बनाए रखती है. इसलिए भी ठंड के दिनों में इसे खाने की सलाह दी जाती है. सर्दी के मौसम में तो कई लेाग शक्कर की जगह गुड़ का ही उपयोग करते हैं. इसका स्वाद तो अच्छा रहता ही है साथ ही इसमें आयरन और विटामिन सी पाया जाता है. जो आपकी सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है।

मीठा पसंद करने वाले व्यक्ति का मनपसंद चीज होता है। खासकर भारत के लोग गुड़ का उअपयोग अपने हर दिन के भोजन में जगह-जगह करते हैं। उत्तर भारत में गुड़ की रोटी या मक्की की रोटी के साथ गुड़ खाना लोग पसंद करते हैं।

यह भी पढ़ें -  मिजोरम में दर्दनाक हादसा, निर्माणाधीन रेलवे पुल गिरने से 17 मजदूरों की मौत, अन्य कई अभी भी लापता

चाहें बच्चे हो या बूढ़े हर किसी को गुड़ पसंद होता है और शायद आपको भी गुड़ खाना अच्छा लगता ही होगा? हमारे घर में भी गुड़ का उपयोग होता है जिसे कई प्रकार के खाना जैसे तिल के लड्डू, अचार, या सब्जियों के साथ इस्तेमाल किया जाता है। अगर सच बताएं तो गुड खाने का अपना एक अलग ही मज़ा होता है।

जैसे की हम आपको बता ही चुके कि सर्दी के महीने में गुड़ खाना सभी के लिए बहुत ही लाभदायक होता है। सर्दियों के महीने में गुड़ खाने से शरीर तंदरुस्त रहता है और सर्दी खांसी और जुखाम नहीं हो पाता है।

यह भी पढ़ें -  नशा मुक्ति केंद्र में युवक की संदिग्ध मौत मामला , पिता ने लगाई इंसाफ की गुहार


गुड़ को उसके रंग से पहचानें

मार्केट में आने वाले ज्यादातर नकली गुड़ का रंग सफेद, हल्का पीला या फिर लाल होता है. इसके अलावा ये दिखने में ज्यादा चमकदार भी होते हैं. ऐसे में आप मार्केट से ऐसा गुड़ चुनें जिसका रंग ज्यादा भूरा हो साथ ही अगर कहीं आपको पीले रंग का या हल्के भूरे रंग का गुड़ मिले तो उसे हटा दें ऐसे गुड़ मिलावटी हो सकते हैं. गुड़ का रंग लाइट ब्राउन या सफेद हो तो यह इस बात की निशानी है कि गुड़ का रंग साफ करने के लिए उसमें कई प्रकार के केमिकल का इस्तेमाल किया गया है. ऐसे में इस तरह के रंग वाले गुड़ को खरीदने से बचना चाहिए. यह आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है।

यह भी पढ़ें -  नाबालिग लड़की को भगाने के प्रयास वाला मामला पहुंचा पीएम तक,गलत पोस्ट डालने वालों के खिलाफ भी होगी सख्त कार्रवाई


मार्केट में मिलने वाला नकली गुड़ का रंग सफेद, हल्का पीला या कुछ लाल (चमकदार) होता है. जब आप नकली गुड़ को पानी में डालेंगे तो मिलावटी पदार्थ बर्तन के नीचे बैठ जाते हैं, जबकि शुद्ध गुड़ पूरी तरह से पानी में घुल जाता है.

गुड को गन्ने के रस या पाम के रस से बनाया जाता है। यह 20% इनवर्टेड शुगर, 50% सूक्रोज और 20% नमी और शेष प्रोटीन, लकड़ी राख आदि जैसे अघुलनशील पदार्थ से बना होता है। ज्यादातर अच्छा गुड़ – गहरा भूरा रंग, क्या सुनहरा भूरे रंग का होता है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999