रिटायर होने से पहले सीजेआई चंद्रचूड़ ने दिया पत्रकारों को तोहफा, अब सुप्रीम कोर्ट में इस काम के लिए नहीं चाहिए होगी LLB की डिग्री

खबर शेयर करें -
Before retiring, CJI Chandrachud gave a gift to journalists

सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ जाते-जाते पत्रकारों को बड़ा तोहफा दे गए हैं। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया ने सुप्रीम कोर्ट की खबरों को कवर करने वाले पत्रकारों को छूट दी है। अब सुप्रीम कोर्ट की खबर कवर करने वाले पत्रकारों को एलएलबी की डिग्री की जरुरत नहीं होगी।

सीजेआई ने किए दो काम

बार एंड बेंच की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सीजेआई ने कहा कि हम दो काम कर रहे हैं। मैंने सुप्रीम कोर्ट के लिए मान्यता प्राप्त संवाददाताओं की संख्या बढ़ाने के लिए एक फाइल पर हस्ताक्षर किए हैं। मुझे नहीं पता था कि किस कारण से ये शर्त थी कि आपके पास अनिवार्य रुप से एलएलबी की डिग्री होनी चाहिए। हमने इसमें छूट दी है।

यह भी पढ़ें -  कोरोना से बचाव के तरीके

पत्रकारों को मिली अनुमति

सीजेआई की इस पहले से कानूनी पृष्ठभूमि के बिना भी पत्रकारों को शीर्ष अदालत में मान्यता के लिए आवेदन करने की अनुमति मिल गई है। उन्होनें कहा कि मान्यता प्राप्त पत्रकारों को अब सुप्रीम कोर्ट परिसर में पार्किंग की सुविधा भी मिलेगी। 24 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट परिसर में प्री दीवाली समारोह आयोजित किया गया था। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए सीजेआई ने यह बात कही।

यह भी पढ़ें -  बिल्डर आत्महत्या मामले में आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा, सुसाइड नोट में सामने आया था नाम

रिटायर होने के बाद कुछ दिन करूंगा आराम

बता दें कि सीजेआई चंद्रचूड़ ने 9 नवंबर, 2022 को अपना पदभार संभाला था। आगामी 10 नवंबर को वो रिटायर हो रहे हैं। इससे पहले भूटान में एक कार्यक्रम के दौरान उनसे उनके रिटायरमेंट के बारे में पूछा गया था तो उन्होनें कहा था कि वो रिटायर होने के बाद कुछ दिन आराम करेंगे। उन्होनें अपनी जगह अगले सीजेआई के लिए जस्टिस संजीव खन्ना के नाम का प्रस्ताव दिया था। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उनके नाम पर मुहर लगा दी है। 11 नवंबर से उनकी नियुक्ति प्रभावी होगी।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999