भगवती के लेआफ श्रमिकों की काम पर हुई वापसी

खबर शेयर करें -

भगवती माइक्रोमैक्स के छटनी शुदा 303 श्रमिकों की कार्यबहाली और बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर श्रमिकों का धरना श्रम भवन में आज दिनांक 2 सितम्बर को भी जारी रहा।

लेआफ श्रमिक आज काम पर वापस पर कंपनी पहुँचे , कंपनी के गेट श्रमिकों के लिए खुलने और कंपनी सुचारू होने से छटनी शुदा श्रमिकों में उत्साह का माहौल बन हुआ हैं और छटनी शुदा श्रमिक भी अपनी कार्यबहाली के लिए तैयार बैठे हैं ।

यह भी पढ़ें -  अगले दो घंटे इन दो जनपदों के लिए भारी, NDMA ने किया बारिश का अलर्ट जारी

आज समर्थन में क्रांतिकारी लोक अधिकार संगठन से शिवदेश सिंह, लुकास टीवीएस मजदूर संगठन से हरीश अधिकारी, महेंद्रा एंड महेंद्रा कर्मकार यूनियन से जगपाल सिंह, कुलविंदर सिंह, इंटरार्क मजदूर संगठन अध्यक्ष दलजीत सिंह, और समाज सेवक सुब्रत कुमार विश्वास, आटो लाइन से जीवा लाल आदि समर्थन में सामिल रहे आज सामिल साथियों में ठाकुर सिंह, नन्दन सिंह,शिव दास मलिक, गोधन लाल अर्जुन सिंह और दीपक सनवाल आदि सामिल रहे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999