अपने यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र में भारतीय जनता पार्टी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर महा जनसंपर्क अभियान के तहत आज 31 मई 2023 को भारतीय जनता पार्टी संयुक्त मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति का आयोजन जनरल महादेव सिंह रोड पर चौधरी फार्म हाउस में आयोजित किया गया जिसमें अपने प्रदेश के यशस्वी प्रदेश अध्यक्ष माननीय महेंद्र भट्ट जी एवं संगठन महामंत्री माननीय अजय कुमार जी ने दीप प्रज्वलित करके कार्यसमिति का उद्घाटन किया – मा० महेंद्र भट्ट जी ने महाजनसंपर्क अभियान में पार्टी में मोर्चों के महत्व पर विस्तार से सभी का मार्गदर्शन किया – अपने संगठन के सम्मानित महामंत्री माननीय अजय कुमार जी ने केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की जनहित योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने एवं अंत्योदय के लक्ष्य को परिभाषित करते हुए प्रत्येक घर में जाकर लाभार्थीयो से सम्पर्क करने के आह्वान के साथ संगठन में मोर्चों के महत्व के बारे में सभी का मार्गदर्शन किया – अपने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय पुष्कर सिंह धामी जी ने अपने ओजस्वी उद्बोधन में मोर्चा के द्वारा पूर्व में किए गए कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए इस महा जनसंपर्क अभियान के माध्यम से घर-घर तक केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को पहुंचाने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाते हुए २०२४ में ५ की ५ लोकसभा को रिकॉर्ड मतों से जिताने का आह्वान किया – अपने प्रदेश के प्रभारी एवं राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम जी ने भी यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के द्वारा किए गए जनहित के ऐतिहासिक कार्य ओर उपलब्धि को घर-घर तक पहुंचाने के साथ ही अपने यशस्वी मुख्यमंत्री मा० पुष्कर धामी जी की उपलब्धियों के जन जन तक पहुंचाते हुए मोर्चा को उनकी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के बारे में विस्तार से मार्गदर्शन किया और विपक्ष की षडयंत्र कारी चालबाजियों से आमजन मानस को जाग्रत ओर सचेत करने के लिए भाजपा के प्रत्येक पदाधिकारी/कार्यकर्ताओं को अब २०२४ के चुनाव के लिए पूर्ण रुप से मैदान में उतरकर अपने ९ वर्षों में गरीब कल्याण एवं सेवा सुशासन के कार्य को जन जन तक पहुंचाने का आह्वान किया है अपने प्रदेश के महामंत्री माननीय आदित्य कोठारी जी ने बूथ सशक्तिकरण अभियान के बारे में विस्तार से अपनी बात रखी, माननीय राजेंद्र बिष्ट जी ने मन की बात के कार्यक्रम के महत्व को विस्तार पूर्वक समझाया , माननीय खिलेंद्र चौधरी जी ने मंच संचालन के साथ ही मिडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से पार्टी द्वारा किए गए कार्य के प्रचार प्रसार पर विशेष ध्यान देकर अपने संगठन को मजबूती प्रदान करने की बात की – प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष माननीय कुलदीप जी एवं सातों मोर्चों के प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती आशा नौटियाल , जोगेंद्र सिंह पुंडीर , शशांक रावत , राकेश गिरी जी, इंतजार हुसैन , समीर आर्य , एस टी मोर्चा के महामंत्री ने राष्ट्रीय स्तर से महा जनसंपर्क अभियान के अन्तर्गत मोर्चों को मिले कार्यक्रम की कार्य योजना को कैसे संगठन एवं अपने सहयोगियों के साथ मिलकर प्रदेश के प्रत्येक घर ओर प्रत्येक जन तक पहुंचना है ओर अपने संगठन को कैसे मजबूत करते हुए २०२४ के लक्ष्य को हासिल करते हुए मा० नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र में भाजपा की हैट्रिक पूरी करनी है यानी के तीसरी बार पूर्ण बहुमत की भाजपा सरकार को बनाने में एंव आत्मनिर्भर भारत विकसित भारत विश्व गुरु भारत के लक्ष्य को हासिल करना है इस बारे में अपनी कार्ययोजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की – इस अवसर पर मोर्चों के प्रदेश पदाधिकारी प्रदेश प्रभारी एवं जिला अध्यक्ष उपस्थित रहे
आज की इस बैठक में अपने भारतीय जनता पार्टी के बहुत ही वरिष्ठ माननीय सुरेश भट्ट , माननीय कार्यालय प्रभारी कौस्तुभानंद जोशी, स्वराज विद्वान , अनिल गोयल , नेहा जोशी सिद्धार्थ अग्रवाल, राजेन्द्र ढिल्लो महानगर देहरादून की टीम एवं महानगर के सभी मोर्चा के पदाधिकारी / मंडलों की टीम भी उपस्थित रहे।