पुलिस की अपराधिक तत्वों पर बड़ी कार्रवाई , दो पर गैंगस्टर और दो किए जिला बदर

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। बनभूलपुरा थाना पुलिस ने आपराधिक गतिविधियों में शामिल दो अपराधियों को छह महीने के लिए उत्तर प्रदेश गुण्डा नियन्त्रण अधिनियम 1976 के तहत जिला बदर किया है। इन पर चोरी के साथ ही सट्टा और जुआ कराने का आरोप है। पुलिस का कहना है कि इनके आतंक के चलते कोई रिपोर्ट लिखाने को तैयार नहीं होता।


पुलिस के अनुसार थाना बनभूलपुरा से पूर्व में अपराधिक प्रवृति के व्यक्तियों के विरुद्ध जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय से चालानी रिपोर्ट अन्तर्गत धारा-3/4 उत्तर प्रदेश गुण्डा नियन्त्रण अधिनियम 1970 के क्रम में जिला मजिस्ट्रेट के वाद संख्या—20/2018 सरकार बनाम निसार पुत्र नूर मोहम्मद निवासी नूरी मस्जिद के पास, इन्द्रानगर, थाना –बनभूलपुरा, जनपद नैनीताल व आदेश वाद संख्या—31/2018 सरकार बनाम बिरजू पुत्र स्व0 मुन्ना लाल निवासी वार्ड नंबर-4, जवाहरनगर, थाना बनभूलपुरा, जनपद –नैनीताल अन्तर्गत धारा-3 उत्तर प्रदेश गुण्डा नियन्त्रण अधिनियम 1970 के अनुपालन में थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में गठित बनभूलपुरा पुलिस टीम द्वारा जनपद नैनीताल की सीमा से 06 माह के लिए जिला बदर किया गया। हिदायत की गयी की 06 माह की अवधि के दौरान नैनीताल जिले की सीमा में प्रवेश करने पर उत्तर प्रदेश गुण्डा नियन्त्रण अधिनियम की धारा 3/10 के तहत् अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। यह अपराधी आये दिन चोरी –चपाटी, अवैध जुआ//सट्टा कर अवैध रुप से धनोपार्जन करते रहते थे, कोई भी व्यक्ति इनके विरुद्ध रिपोर्ट लिखवाने व गवाही देने को तैयार नही होता है। चालानी रिपोर्ट अन्तर्गत धारा -3/4 गुण्डा एक्ट की न्यायालय रिपोर्ट प्रेषित करने के पश्चात भी अपराधिक गतिविधियों में सम्मिलित रहे है।

यह भी पढ़ें -  केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने जन समस्याएं सुनी उनका निस्तारण करने के लिए तत्काल संबंधित विभाग को निर्देश दिए

अपराधिक इतिहास निम्नवत है।

1- निसार पुत्र नूर मोहम्मद निवासी नूरी मस्जिद के पास, इन्द्रानगर, थाना –बनभूलपुरा, जनपद नैनीताल का अपराधिक इतिहास—
1- FIRN0—06/15 धारा—13 जुआ अधि0- थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल
2- FIRN0—39/15 धारा—13 जुआ अधि0- थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल
3- FIRN0—56/16 धारा—13 जुआ अधि0- थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल
4- FIRN0—219/19 धारा—13 जुआ अधि0- थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल
5- FIRN0—247/19 धारा—13 जुआ अधि0- थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल
6- FIRN0—279/19 धारा—13 जुआ अधि0- थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल
7- FIRN0—253/19 धारा—13 जुआ अधि0- थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल
8- FIRN0—350/19 धारा—13 जुआ अधि0- थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल
9- FIRN0—50/2020 धारा—13 जुआ अधि0- थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल
10- FIRN0—195/20 धारा—188/269/270 भादवि0 थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल
11- FIRN0—277/21 धारा—323/342 भादवि0 थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल

2- बिरजू पुत्र स्व0 मुन्ना लाल निवासी वार्ड नंबर-4, जवाहरनगर, थाना बनभूलपुरा, जनपद –नैनीताल का अपराधिक इतिहास—
1– FIRN0—213/11 धारा—457/380/411 भादवि0
2- FIRN0—125/2015 धारा—25 शस्त्र अधिनियम थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल
3- FIRN0—174/2016 धारा—457/380/411 भादवि0 भादवि0 थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल
4– FIRN0—148/2016 धारा—4/25 शस्त्र अधिनियम थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल
5- FIRN0—273/2018 धारा—457/380/411 भादवि0 थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल

दो अभियुक्तों पर गैंगस्टर की कार्रवाई
हल्द्वानी। थाना बनभूलपुरा में 02 अभियुक्तो के विरुद्द 2/3 गैगेस्टर एक्ट के अंतर्गत तत्काल कार्यवाही की गयी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट के निर्देशन मे जनपद मे अवैध रुप से कारोबार करने वाले के विरुद्ध अपने –अपने थाना क्षेत्रों में अभियान चलाकर अपराधों की रोकथाम हेतु कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया है के अनुपालन मे नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा द्वारा देखरेख शान्तिव्यवस्था/ क्षेत्र भ्रमण के दौरान 02 अभियुक्तो 1-अभियुक्त महमूद पुत्र मुन्तयाज निवासी नूरी मस्जिद के पास, वार्ड नं0-30, उत्तर उजाला, थाना-बनभूलपुरा, जनपद-नैनीताल उम्र-30 वर्ष (गैंग लीडर) ,2- उपेन्द्र कुमार पुत्र तेज बहादुर निवासी वार्ड नं0-01, बरा बस स्टैण्ड़ के पास शक्तिफार्म, थाना-सितारगंज,हाल—किरायेदार हरीश चन्द्र जोशी निवासी गौजाजाली, थाना –बनभूलपुरा, जनपद-नैनीताल उम्र-30 वर्ष (सदस्य) के विरुद्ध थाना हाजा पर 2/3 गैगेस्टर एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया । तथा अग्रिम कार्यवाही अमल मे लायी जा रही है ।

यह भी पढ़ें -  एक बार फिर उत्तराखंड सरकार के नाम पर एक और किरकिरी हुई दर्ज,पढे खबर


घटना का संक्षिप्त विवरण व पुलिस कार्यवाही – आदेशानुसार जनपद में आपरोधो की रोकथाम के विरुद्ध प्रचलित अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी, श्रीमान क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के निर्देशन में दिनांक-26.05.2022 को श्री नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपूरा के नेतृत्व थाना क्षेत्रान्तर्गत अवैध रुप से जुआ/ सट्टा व अवैध स्मैक का कारोबार कर अवैध धनोपार्जन करने वाले गिरोहा के विरुद्ध गैग लीडर अभियुक्त महमूद पुत्र मुन्तयाज निवासी नूरी मस्जिद के पास, वार्ड नं0-30, उत्तर उजाला, थाना-बनभूलपुरा, जनपद-नैनीताल उम्र-30 वर्ष व उसके सहयोगी उपेन्द्र कुमार पुत्र तेज बहादुर निवासी वार्ड नं0-01, बरा बस स्टैण्ड़ के पास शक्तिफार्म, थाना-सितारगंज,हाल—किरायेदार हरीश चन्द्र जोशी निवासी गौजाजाली, थाना –बनभूलपुरा, जनपद-नैनीताल उम्र-30 वर्ष जो आये दिन गैंग बनाकर अपने सह अपराधियो के साथ मिलकर अवैध जुआ/ सट्टा व स्मैक आदि का कारोबार कर थानाक्षेत्र की नई पीढ़ी को नशे की जद में डालकर एवं जुए की लत में डालकर बर्बादी की कगार में डाल रहे हैं, एवं अवैध नशे/ जुऐ का कारोबार कर अवैध रूप से धनोपार्जन कर रहे हैं। चूंकि उक्त अपराधी आपराधिक एवं दुस्साहसिक प्रवृत्ति के हैं, जिनके विरूद्ध थाना हाजा पर व उपेन्द्र कुमार उपरोक्त के विरूद्ध थाना खटीमा में अभियोग पंजीकृत हैं, इनके द्वारा आपराधिक कृत्य करके लोक व्यवस्था को प्रभावित किया जाता हैं, इनके कृत्यो से गली-मौहल्ले एवं थानाक्षेत्र/ हल्द्वानी क्षेत्र की जनता काफी आक्रोशित हैं, इनके विरूद्ध कोई व्यक्ति रिपोर्ट लिखाने व गवाही देने को तैयार नही हैं, इनका आम समाज में स्वच्छन्द रहना जनहित में न्यायोचित नही हैं, इनके विरुद्ध उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द और समाज विरोधी क्रिया कलाप (निवारण)अधिनियम की धारा 2/3 के तहत् कार्यवाही किया जाना नितान्त आवश्यक है। जिस संबन्ध मे उपरोक्त व्यक्तियो के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत अग्रिम कार्यवाही अमल मे लायी जा रही है ।

यह भी पढ़ें -  कारोबारी ने अपने ही साथी को उतारा मौत के घाट

अभियुक्त का नाम व पता व अपराधिक इतिहास–

1 -अभियुक्त//गैंग लीडर महमूद उपरोक्त का आपराधिक इतिहास
1-FIRNO 39/2022 U/S 8/21/60 NDPS ACT थाना वनभूलपुरा जनपद नैनीताल,
2- FIRNO—193/2021 U/S 8/21/60 NDPS ACT थाना वनभूलपुरा जपनद नैनीताल
,3- FIRNO—328/2021 U/S 8/21/60/29 NDPS ACT थाना वनभूलपुरा जपनद नैनीताल ,
4- FIRNO—363/2020 U/S 8/20/60 NDPS ACT थाना वनभूलपुरा जपनद नैनीताल ,
5- FIRNO—216/2019 U/S 8/21 NDPS ACT थाना वनभूलपुरा जपनद नैनीताल,
6– FIRNO—191/16 U/S 13 G, ACT थाना वनभूलपुरा जपनद नैनीताल,
7- FIRNO—13/17 U/S 13 G, ACT थाना वनभूलपुरा जपनद नैनीताल,


2- अभियुक्त उपेन्द्र कुमार उपरोक्त का अपराधिक इतिहास
1- FIRNO 39/2022 U/S 8/21/60 NDPS ACT थाना वनभूलपुरा जनपद नैनीताल,
2—FIRNO-123/2020 U/S 384 IPC कोतवाली खटीमा, जिला-ऊधमसिंहनगर

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999