खाद्य सुरक्षा महकमे में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, नौ अधिकारियों के तबादले, लिस्ट देखें

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश में खाद्य सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ व प्रभावी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए खाद्य संरक्षा एंव औषधि प्रशासन विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. इस फेरबदल के तहत प्रदेशभर में तैनात अधिकारियों के बंपर तबादले किए गए हैं.शासन की ओर से जारी आदेश के मुताबिक प्रदेशभर में तैनात कुल नौ अभिहित अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है. आयुक्त डॉ. आर. राजेश कुमार ने सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नए कार्यस्थलों पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं.

तबादलों सूची पर डालें एक नज़र
पी.सी. जोशी को अल्मोड़ा से पौड़ी भेजा.
अमिताभ जोशी को चमोली से बागेश्वर स्थानांतरित किया.
ललित मोहन पांडे का तबादला बागेश्वर से उधम सिंह नगर किया.
प्रकाश चंद्र फुलारा अब उधम सिंह नगर से अल्मोड़ा में सेवाएं देंगे.
संजय कुमार को नैनीताल से हरिद्वार भेजा.
मनोज कुमार सिंह का स्थानांतरण रुद्रप्रयाग से चमोली किया.
अजब सिंह रावत अब पौड़ी से रुद्रप्रयाग में कार्यभार संभालेंगे.
महिमा आनंद जोशी को हरिद्वार से नैनीताल स्थानांतरित किया.
पवन कुमार का तबादला जसपुर (उधम सिंह नगर) से भगवानपुर (हरिद्वार) किया गया है. उन्हें भगवानपुर के साथ-साथ अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999