Big Breaking:-यहां बस पलटी दो लोगों की मौत

खबर शेयर करें -



बिश्वानाथ बस ऋषिकेश रोड खाड़ी के पास सड़क पर पलटने से चालक सहित दो की मृत्यु 12 घायल।

घटना की सूचना मिलते ही SSP टिहरी आयुष अग्रवाल महोदय घटना स्थल की ओर रवाना हुए। एवं राहत बचाव में लगी पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

महोदय के द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया और थाना प्रभारी चंबा दिलबर नेगी को घायलों की हर संभव मदद के लिए निर्देश दिए गए ।

यह भी पढ़ें -  दिल्ली में CM की UCC पर प्रजेंटेशन, बोले जनता से मिला समर्थन, उत्तराखंड बना देश का पहला राज्य

video link- https://youtube.com/shorts/DAuFLdyzfSI?si=2swG7whk5gYQDnKj

चंबा पुलिस SDRF ने जनता के साथ मिलकर किया रेस्क्यू घायलों को पहुंचाया अस्पताल ।

अवगत कराना है कि आज दिनाँक. 10.09.2025 को सुबह करीब. 10.10 बजे घुत्तू घनसाली से हरिद्वार जा वाली बिश्वानाथ बस जिसमें करीब से 22 लोग सवार थे ।

जो चंबा से करीब 12 किमी आगे खाड़ी से पहले तीव्र मोड़ पर अनियंत्रित होकर क्रैश बेरियर से टकराकर सड़क पर पलट गई ।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड का अजीबोगरीब मामला- पिता की मौत के 42 साल बाद NH का का नोटिस, दुकान को अतिक्रमण बताते हुए मृतक को बना दिया बेटा

जिसमें सभी सवारी बस के अंदर दब गई जिनको पुलिस द्वारा सूचना मिलने पर तुरंत बस से निकाल कर घायलों को अस्पताल भिजवाया एवं मौके पर दो लोगों की मृत्यु हो गई ।

घटना की सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा मौके का निरीक्षण किया गया एवं घटना के कारणों को जांच के आदेश दिए ।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999