उत्तराखंड का अजीबोगरीब मामला- पिता की मौत के 42 साल बाद NH का का नोटिस, दुकान को अतिक्रमण बताते हुए मृतक को बना दिया बेटा

Ad
खबर शेयर करें -


उत्तराखंड में सड़क की भूमि से अतिक्रमण हटाने की कवायद चल रही है। इसी क्रम में राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) खंड डोईवाला ने 42 साल बाद एक शख्स को अजीबोगरीब नोटिस भेज दिया। गजब यह कि नोटिस में मृतक पिता को ही पुत्र बताया गया है। वास्तविकता में राजेंद्र शाह पुत्र हैं और उनके पिता सोहनलाल की मृत्यु करीब 42 साल पहले हो चुकी है।

मसूरी। सड़क की भूमि पर अतिक्रमण के मामले में राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) खंड डोईवाला की मशीनरी अचानक नींद से जागी और 42 साल बाद नोटिस भेज दिया। नोटिस उस व्यक्ति को मिला, जिसके पिता की मृत्यु 42 साल पहले ही हो गई थी। गजब यह कि नोटिस में मृतक पिता को ही पुत्र बताया गया है।

यह भी पढ़ें -  Republic Day 2025: गणतंत्र दिवस पर OTT पर देखें ये देशभक्ति वाली फिल्में, दिलों में भर देंगी जोश

यह नोटिस राष्ट्रीय राजमार्ग खंड डोईवाला के प्रशासक की ओर से भेजा गया है। जिसमें मृतक सोहनलाल को संबोधित करते हुए कहा है कि उन्होंने जीरो प्वाइंट से लाइब्रेरी चौक की ओर जाते हुए बायीं तरफ दुकान का निर्माण राजमार्ग की भूमि पर किया है।

नोटिस में मृतक को बताया पुत्र
नोटिस में मृतक को राजेंद्र शाह का पुत्र बताया गया है। जबकि वास्तविकता में राजेंद्र शाह पुत्र हैं और उनके पिता सोहनलाल की मृत्यु करीब 42 साल पहले हो चुकी है।

यह भी पढ़ें -  New Rules 1 June 2025: FD से लेकर LPG तक…, 1 जून से बदल रहे हैं ये नियम, आपकी जेब पर सीधा असर

दुकान का निर्माण भी उनकी मृत्यु से कई साल पहले किया गया था। ऐसे में अब दुकान का संचालन कर रहे सोहनलाल के पुत्र राजेंद्र शाह ने राजमार्ग खंड की इस कार्यवाही पर सवाल खड़े किए हैं।

रिकॉर्ड परीक्षण की बात कह रहे अधिकारी
दूसरी तरफ, इस प्रकरण के सार्वजनिक होने के बाद राजमार्ग खंड के अधिकारी रिकॉर्ड का परीक्षण करने की बात कह रहे हैं। साथ ही इस तरह की जानकारी भी सामने आ रही है कि अब दुकान पर दूसरा नोटिस चस्पा किया गया है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999