निकाय चुनाव के आरक्षण की अंतिम सूची जारी हो गई है। आपत्तियों के निपटाने के बाद आरक्षण की अंतिम सूची जारी करने के बाद सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी गई है। निकाय चुनाव के लिए 27 से 30 दिसंबर तक नामांकन पत्र दाखिल करने की तिथि है।
निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी
निकाय चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। 27 से 30 दिसंबर तक निकाय चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। इसके बाद 31 से एक जनवरी 2025 तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। दो जनवरी तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे। तीन जनवरी 2025 को प्रतीक आवंटित किए जाएंगे।
23 जनवरी को होगा मतदान
उत्तराखंड में निकाय चुनाव के लिए 23 जनवरी 2025 को मतदान होगा। जबकि 25 जनवरी को मतगणना की जाएगी और इसी दिन चुनाव के नतीजे आएंगे। निकाय चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही आचार संहिता प्रभावी हो गई है।