केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला किया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के अनुसार लद्दाख में 5 नए जिले बनाए जाएंगे। इस फैसले की जानकारी खुद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में एक पोस्ट के जरिए दी है। उन्होनें इस पोस्ट में यह भी कहा कि लद्दाख को हर क्षेत्र में केंद्र सरकार हर संभव मौके देने का प्रयास करती रहेगी।
जिन पांच जिलों को बनाए जाने का फैसला किया है उनमें जांस्कर, द्रास, शाम, नुब्रा और चांगथांग शामिल है। बता दें कि अभी तक दो जिले ही लद्दाख का हिस्सा थे, जिसमें लेह और कारगिल था लेकिन अब 5 नए जिले बनाने का ऐलान किया गया है। बता दें कि लेह में 6 और कारगिल में 4 उप-डिवीजन थे।
5 अगस्त 2019 में अलग हुआ था लद्दाख
गौरतलब है कि 5 अगस्त 2019 में एक तरफ जहां जम्मू कश्मीर और लद्दाख को अलग कर दिया था तो वहीं अनुच्छेद 370 को हटा दिया था। इतना ही नहीं दोनों को पूर्ण राज्य नहीं बल्कि केंद्र शासित प्रदेश बना दिया था। ऐसे में एक तरफ जहां जम्मू कश्मीर में दस साल बाद विधानसभा चुनाव कराए जा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ आज लद्दाख को लेकर नए जिलों का फैसला ले लिया गया है