बड़ी खबर- अवैध खनन के ऊपर बड़ी कार्रवाई,स्टोन क्रेशरों में संयुक्त झापामार कार्यवाही से हड़कंप मच

खबर शेयर करें -

रामनगर-सोमवार को तराई पश्चिमी वन प्रभाग के अन्तर्गत स्टोन क्रेशरों में संयुक्त झापामार कार्यवाही से हड़कंप मच गया।

सोमवार को उप निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय,उत्तराखण्ड, देहरादून के आदेश एवं वन विभाग से प्राप्त शिकायत से कम में भूतत्य एवं खनिकर्म विभाग एवं वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा 1-मैo गुरुनानक स्टोन प्रोडक्ट्स ग्राम जगतपुर तहसील बाजपुर जिला-उधमसिंहनगर 2-मै० श्री गुरु अंगद देव स्टोन इण्डस्ट्रीज ग्राम मुगुलजारपुर तहसील बाजपुर जिला उधमसिंहनगर ३-मै० अमर स्टोन क्रेशर ग्राम गुलजारपुर तहसील बाजपुर जिला-उधमसिंहनगर के स्टोन क्रेशरों में छापामार कार्यवाही की गयी। कार्यवाही के दौरान उक्त स्टोन क्रेशरों में स्टाक से अधिक उप खनिज का भंडारण पाया गया तथा स्टोन क्रेशरों के संचालन में अनियमितता पाई गई। इसी कम में उक्त स्टोन क्रेशरों को संयुक्त छापेमार टीम द्वारा सील किया गया मैं० महाराज स्टोन क्रेशर ग्राम जुडका, कुण्डेश्वरी तहसील काशीपुर जिला-उधमसिंहनगर में भण्डारित उप खनिज की नपत करने के उपरान्त अग्रेतर कार्यवाही की जा रही है। कार्यवाही के दौरान निम्न

यह भी पढ़ें -  बहराइंच बबाल : मृतक की शव यात्रा के दौरान उड़ी अफवाह से बहराइच में बेकाबू हालात

यह भी पढ़ें 👉 बड़ी खबर-(देहरादून) जाली प्रमाण-पत्रों के मामलों में मुख्य सचिव के कड़ी कार्यवाही के निर्देश
छापेमारी कार्यवाही मे अमित गौरव,उप निदेशक खनन, संदीप गिरी उप प्रभागीय वनाधिकारी तराई पश्चिमी रामनगर, कुमार गौरव, भूतत्व एवं खनिकर्म ईकाई, बाजपुर (ऊधम सिंह नगर), होशियार सिंह, भूक्तत्य एवं खनिकर्म ईकाई, बाजपुर (ऊधम सिंह नगर), मोहन चन्द्र पाण्डे, वन दरोगा, रामनगर रेंज, इमरान वन दरोगा, रामनगर रेंज, तारिक हमीद वन दरोगा, रामनगर ,रामनगर रेंज व वन सुरक्षा बल का स्टाफ आदि अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999