अग्नि वीर भर्ती में शामिल होने वाले युवाओं के लिए बड़ी खबर,इस दिन तक कर सकते हैं ऑनलाइन पंजीकरण

Ad
खबर शेयर करें -

अल्मोड़ा। अग्निवीर भर्ती में शामिल होने वाले युवाओं के लिए सेना ने आनलाइन पंजीकरण के सिर्फ चार दिन बच गए है। सेना भर्ती कार्यालय निदेशक कर्नल महेश कुमार ने बताया कि अधिक से अधिक युवक युवतियों से पंजीकरण करने की अपील की है।

कर्नल महेश कुमार ने बताया कि इस वर्ष आनलाइन पंजीकरण के लिए युवक-युवतियों को करीब 44 दिन दिए गए हैं। युवाओं में भी भारती को लेकर खासा उत्साह है। भर्ती के लिए (www. joinindianarmy.nic.in) पर अभ्यर्थी आनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें -  नगर आयुक्त के साथ बदतमीजी, गुस्साए सफाई कर्मचारियों ने किया काम ठप, cm ने दिए जांच के आदेश


इस बार अभ्यर्थी दो पदों पर एक साथ आवेदन कर सकेंगे। वहीं, दौड़ में ग्रुप और समय सीमा में बदलाव किया है। दौड़ में दो की जगह चार ग्रुप होंगे। पहले पांच मिनट 45 सेकंड में दौड़ पूरी करने पर अभ्यर्थी क्वालीफाई होते थे। अब छह मिनट 15 सेकंड में दौड़ पूरी करने पर भी क्वालीफाई कर दिया जाएगा।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999