
जैसा की मौसम विभाग ने कहा की आने वाले कुछ दिन बरसात के लिहाज से भारी रहेंगे वैसा ही मौसम पूरे उत्तराखंड राज्य में बिगड़ा हुआ दिखाई दे रहा है पिछले 48 घंटे से हो रही रुक-रुक बरसात के बीच अधिकांश जनपदों में भारी बारिश का दौर चल रहा है और राज्य में मिजाज आज भी बिगड़ा रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश में भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। बागेश्वर, चंपावत, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी, टिहरी और उधमसिंह नगर, अल्मोड़ा, पिथरागढ़ में भारी से भारी बारिश होने की संभावना है जहां पर जिला प्रशासन ने स्कूलों में अवकाश घोषित किया है। वहीं बारिश के अलर्ट को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने लोगों से नदी नालों के किनारे ना जाने और पर्वतीय क्षेत्रों में यात्रा ना करने की अपील की है।
बागेश्वर और नैनीताल में शुक्रवार को ऑरेंज अलर्ट और बाकी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 16 अगस्त को देहरादून, नैनीताल और बागेश्वर में भारी बारिश की संभावना है जिसके लिए ऑरेंज अलर्ट और अन्य जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
इसके साथ ही 17 अगस्त को बागेश्वर, नैनीताल, पिथौरागढ़ जिले में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट दिया गया है, जबकि अन्य जिलों में येलो अलर्ट रहेगा। ऐसे में सभी जिलाधिकारी सावधानी बरतें
