बड़ी खबर- पॉलीमर फैक्ट्री में भीषण आग, टली बड़ी तबाही

Ad
खबर शेयर करें -

रुड़की। माधोपुर सालियर स्थित एक पॉलीमर प्लांट में सोमवार को अचानक भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। प्लास्टिक और गत्ते के ढेर में उठती लपटों ने पास की कई कंपनियों को भी खतरे में डाल दिया था, लेकिन समय पर पहुंचे अग्निशमन दल ने सूझबूझ और साहसिक प्रयासों से एक बड़ी त्रासदी को टाल दिया। सूचना मिलते ही फायर स्टेशन रुड़की से प्रभारी अग्निशमन अधिकारी के नेतृत्व में टीम घटनास्थल पर रवाना हुई और मोटर फायर इंजन से दो होज पाइप की सहायता से पंपिंग शुरू की गई।

यह भी पढ़ें -  चारा काटने गए व्यक्ति को हाथी ने मार डाला, दस दिन के अंदर दूसरी घटना


आग की भयावहता को देखते हुए कांवड़ मेला ड्यूटी में तैनात रेलवे स्टेशन रुड़की की फायर यूनिट को भी बुलाया गया। दोनों टीमों ने लगातार पानी की आपूर्ति कर आग पर काबू पाया। पास की एक अन्य कंपनी से पानी के टैंकर भी मंगवाए गए जिससे लगातार पंपिंग कर आग को फैलने से रोका गया। प्लास्टिक की पनियों में लगी आग से जहरीला धुआं पूरे क्षेत्र में फैल गया, लेकिन फायरमैनों की तत्परता और दृढ़ता के चलते कोई जनहानि नहीं हुई। कंपनी में रखा प्लास्टिक और गत्ता जरूर जलकर खाक हो गया, लेकिन पास की अन्य फैक्ट्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999