नैनीताल आ रहे पर्यटकों के लिए बड़ी खबर, अब बुकिंग के लिए नहीं होना होगा परेशान ,करें यह काम

खबर शेयर करें -

नैनीताल: सरोवर नगरी नैनीताल आने वाले पर्यटकों को अब होटल बुकिंग के लिए विभिन्न बुकिंग वेबसाइट पर सर्च करने की जरूरत नहीं होगी। एक एप के जरिये ही शहर के सभी पंजीकृत होटलों की जानकारी लेते हुए पर्यटक बुकिंग करा सकेंगे।

पर्यटकों की सुविधा के लिए होटल एसोसिएशन एक ही बुकिंग एप बनाने की कवायद में जुटा हुआ है। ग्रीष्मकालीन सीजन के अंत तक एप बनाकर ट्रायल किया जाएगा।

शीतकालीन सीजन से पर्यटक इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। हर वर्ष लाखों पर्यटक घूमने के लिए नैनीताल पहुंचते हैं। जिसमें से कई पर्यटक स्वयं होटल पहुंच कमरे बुक करते है आनलाइन भी एडवांस में कमरे बुक करने की व्यवस्था है।

यह भी पढ़ें -  25 नाती व छ्ह दर्जन से अधिक पणनातियों का भरपुर परिवार छोड़कर दिव्य लोक को प्रस्थान कर गयी 110 की आमा

साइबर ठगी का भी शिकार हो जाते हैं पर्यटक
मगर शहर में पर्यटकों का दबाव बढने के बाद एडवांस बुकिंग कर आने वाले पर्यटक वाहनों को ही शहर में एंट्री दी जाती है। ऐसे में इंटरनेट मीडिया पर उपलब्ध विभिन्न बुकिंग वेबसाइट के जरिए पर्यटकों को होटल बुक कराना पड़ता है। जिसके एवज में यह बुकिंग कंपनियां दस से 15 प्रतिशत तक का कमीशन भी लेती है। वहीं कई बार फर्जी साइट से बुकिंग कराने पर पर्यटक साइबर ठगी का भी शिकार हो जाते हैं।

यह भी पढ़ें -  सामाजिक कार्यकर्त्ता हृदयेश कुमार जी के जन्मदिन के मोके पर पार्षद कार्यालय चोफुला चोराहे वार्ड न 37 पर रक्त दान शिविर का आयोजन

होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट ने बताया कि पर्यटकों की सुविधा के लिए एसोसिएशन की ओर से सभी पंजीकृत होटलों के लिए एक बुकिंग एप बनाया जा रहा है। एसोसिएशन की टेक्निकल टीम इन दिनों सभी होटलों की जानकारी जुटा रही है।

होटलों और पार्किंग की मिलेगी एप में जानकारी
दिग्विजय सिंह बिष्ट ने बताया कि एप से शहर के सभी पंजीकृत होटलों में पर्यटक बुकिंग करा सकेंगे। जिसमें हर एक होटल में मौजूद कमरे, रेट लिस्ट समेत मौजूदा पार्किंग की सभी जानकारी मिल पाएगी। शहर के भीतर सार्वजनिक पार्किंगों को भी इसमें जोड़ा जाएगा। जिसमें एसोसिएशन की टीम डाटा एकत्रित कर पार्किंगों में खाली स्थानों की जानकारी भी अपडेट करेगी।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999