केदारनाथ से बड़ी खबर, इतिहास में पहली बार कपाट खुलने के मौके पर बंद का ऐलान

खबर शेयर करें -




केदारनाथ से बड़ी खबर आ रही है। केदारनाथ में अव्यवस्थाओं से नाराज लोगों ने कपाट खुलने के मौके पर बंद का ऐलान कर दिया है। केदारनाथ के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने के मौके पर स्थानीय संगठनों ने अनिश्तिकाल बंद का ऐलान कर दिया है। स्थानीय संगठन अधिकारियों के रवैए से खासे नाराज हैं।


दरअसल उत्तराखंड चार धाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत धामों में कई अव्यवस्थाओं को लेकर नाराज है। महापंचायत ने पंजीकरण की व्यवस्था दुरुस्त न होने से नाराजगी जताई है। महापंचायत ने कहा है कि धामों में ऑफलाइन पंजीकरण की व्यवस्था दुरुस्त नहीं है। ऑनलाइन पंजीकरण हो नहीं पा रहें हैं। ऐसे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने अपनी यात्रा निरस्त कर दी है। महापंचायत ने रुद्रप्रयाग के जिला प्रशासन के रवैए पर भी नाराजगी जताई है। महापंचायत ने कहा है कि अधिकारियों को पैदल मार्ग की व्यवस्था दुरुस्त करनी चाहिए तो वो खुद हेलीसेवा के जरिए धाम में पहुंच रहें हैं। वहीं स्थानीय लोगों के लिए भी हेलीसेवा में पंजीकरण अनिवार्य करने पर भी नाराजगी जताई है।

यह भी पढ़ें -  रामनगर में हुआ अनोखा मामला, यहां मछली समझकर मरे हुए सांप को भूनकर खा गए दो भाई

अधिकारियों के रवैए से नाराज तीर्थ पुरोहित
महापंचायत के महासचिव डॉ. बृजेश सती ने कहा कि उत्तराखंड राज्य सरकार चार धाम यात्रा को लेकर गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की आला अधिकारी हवाई मार्ग से केदारपुर पहुंचे। बेहतर होता कि गौरीकुंड से केदारनाथ के पैदल यात्रा मार्ग से पैदल जाते । उन्हें तीर्थ यात्रियों को हो रही असुविधा और जमीन पर यात्रा तैयरियो का भी पता चलता। बृजेश सती ने कहा है कि कुंड से गुप्तकाशी और गुप्तकाशी से सोनप्रयागके बीच में सड़क की स्थिति ठीक नहीं है। केदारनाथ धाम में यात्रा से कुछ दिन पूर्व जिस तरह से जिला प्रशासन रुद्रप्रयाग ने एक तरफा कार्रवाई की है, वह तीर्थ पुरोहितों को उनके अधिकारों से वंचित रखने का एक कुचक्र है ।महापंचायत के महासचिव ने कहा कि यात्रा को लेकर देहरादून के एयर कंडीशन कमरों में बैठक की जाती है। जबकि धरातल पर चार धाम व्यवस्था चौपट है। कहा कि शासन में बैठे उच्च अधिकारी फोन उठाने को तैयार नहीं है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में बालिकाओं ने बताया इन स्थानों पर लगता है डर

अनिश्चितकालीन बंद का कर दिया ऐलान
केदार सभा, केदारनाथ और अन्य संगठनों ने कल केदार घाटी बंद के आह्लान का उत्तराखंड चार धाम तीर्थ पुरोहित महा पंचायत ने समर्थन किया है । महापंचायत में स्पष्ट किया है कि तीर्थ पुरोहितों के साथ जिला प्रशासन रुद्रप्रयाग द्वारा की गई एक तरफा कार्यवाही में शामिल अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। जब तक कार्रवाई नहीं होती तब तक केदारनाथ में सभी व्यापारिक एवं अन्य प्रतिष्ठान अनिश्चितकाल के लिए बंद रहेंगे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999