बड़ी खबर-दुष्कर्म पीड़िता के साथ दरोगा ने किया गंदा काम,जांच के दिये आदेश

खबर शेयर करें -

पौड़ी: श्रीनगर कोतवाली में तैनात एक दारोगा पर दुष्कर्म पीड़िता का यौन शोषण करने का आरोप लगा है। उसने युवती के प्रेमी के विरुद्ध महिला थाने में दर्ज मुकदमे की जांच के बहाने उसे झांसे में लिया, जबकि दारोगा इस तैनात में तैनात ही नहीं था।

पीड़िता का आरोप है कि दारोगा ने उसे कई बार थाने में बुलाया और होटल में ले जाकर दुष्कर्म किया। पीड़िता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) को इसकी लिखित शिकायत भेजी है। एसएसपी ने मामले की जांच बैठा दी है। साथ ही सीओ सदर को एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट देने के लिए कहा है।

यह भी पढ़ें - 

दारोगा ने उसे फोन किया
शिकायत में युवती ने कहा है कि उसके एक दोस्त ने शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण किया था, लेकिन वह शादी से मुकर गया था। इस मामले में पिछले साल अगस्त में उसने महिला थाना श्रीनगर में मुकदमा दर्ज कराया था, जिसकी जांच एक महिला दारोगा कर रही है।

युवती के अनुसार कुछ दिन बाद कोतवाली श्रीनगर में तैनात एक दारोगा ने उसे फोन काल कर बताया कि इस मामले की जांच अब वह कर रहा है। उसने बयान दर्ज कराने के लिए उसे अपने थाने में बुलाया। तीन से चार दिन लगातार थाने में बुलाकर वह इस मामले में आपसी समझौता करने के लिए कहता रहा। युवती के अनुसार दारोगा जब भी कमरे में बयान के लिए बुलाता, वहां कोई महिला पुलिस कर्मी मौजूद नहीं रहती थी।

यह भी पढ़ें -  अभिनेता Sunil Shetty पहुंचे उत्तराखंड, जंगल सफारी का लिया आनंद

शिकायती पत्र के अनुसार एक दिन दारोगा ने कहा कि वह उसे पसंद करता है और शादी करेगा। युवती ने बताया कि दारोगा के साथ उसकी लगातार बात होती रही, जिसमें वह आपत्तिजनक बात भी करता था। युवती ने आरोप लगाया कि दारोगा एक दिन उसे एक होटल में ले गया, जहां उसके साथ जबरन यौन शोषण किया।

यह भी पढ़ें -  Delhi Suicide Case: ‘तुम सिर्फ सुसाइड की बात करते हो…’ पत्नी के साथ कॉल पर बात करने के बाद पति ने की आत्महत्या

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने बताया कि युवती की ओर से शिकायत मिली है। मामले की जांच सीओ सदर अनुज कुमार को सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।

Ad Ad
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999