बड़ी खबर – हल्द्वानी समेत इन शहरों के लिए मौसम विभाग ने जारी की भारी बारिश की चेतावनी

खबर शेयर करें -

बुधवार रात देहरादून के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हुई, हालांकि खबर लिखे जाने तक किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं थी। इस बीच, राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने पीली चेतावनी जारी की है (अपडेट रहें)

गुरुवार को देहरादून, पौडी, टिहरी, नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर, बागेश्वर और पिथौरागढ जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना के साथ राज्य के सभी जिलों में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बिजली/तेज से बहुत तीव्र बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा आज राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली तथा अल्मोडा जिलों में अनेक स्थानों पर तथा शेष जिलों में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा/गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। राज्य की अस्थायी राजधानी देहरादून में आमतौर पर बादल छाये रहने की संभावना है। हल्की से मध्यम बारिश/गरज के साथ कुछ दौर की बारिश होने की संभावना है, जिनमें से कुछ क्षेत्रों में एक या दो दौर तीव्र/भारी हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड के माननीय राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत) श्री गुरमीत सिंह जी शुक्रवार को अपने निर्धारित कार्यक्रमानुसार जनपद पिथौरागढ़ पहुंचे


बुधवार को विभिन्न स्थानों पर अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः देहरादून में 31 डिग्री सेल्सियस और 22.7 डिग्री सेल्सियस, पंतनगर में 31 डिग्री सेल्सियस और 24.5 डिग्री सेल्सियस, मुक्तेश्वर में 23.6 डिग्री सेल्सियस और 15.1 डिग्री सेल्सियस और 24 डिग्री सेल्सियस और 17.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। नई टेहरी में. बुधवार को विभिन्न स्थानों पर झूलाघाट में 18.5 मिलीमीटर, पोखरी में 18 मिलीमीटर, थलीसैंण में 15.5 मिलीमीटर, किच्छा में आठ मिलीमीटर, टनकपुर में 7.5 मिलीमीटर, देवीधुरा में छह मिलीमीटर और गदरपुर में चार मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी की इस प्रतिष्ठित संस्था ने हल्दूचौड़ क्षेत्र की वरिष्ठ समाजसेविका को यह उत्कृष्ट कार्य करने पर किया सम्मानित


उत्तराखंड सिटी न्यूज़ मौसम विभाग में अगले तीन घंटे का तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए बागेश्वर, पिथौरागढ, अल्मोडा, चमोली, पौडी, नैनीताल, उधम में कुछ स्थानों पर गरज के साथ/बिजली/तीव्र से बहुत तीव्र बारिश के साथ मध्यम बारिश होने की संभावना है। अगले 3 घंटों में उधम सिंह नगर, उत्तर काशी, रुद्र प्रयाग और टिहरी जिले मैं भारी बरसात हो सकती है जबकि इससे अधिक प्रभावित क्षेत्र
उत्तरकाशी, सोनप्रयाग उखीमठ गैरसैंण लोहारखेते शामा मुनस्यारी चौखुटिया पंतनगर हल्दवानी मैं भारी से तेज भरी बरसात हो सकती है इसलिए मौसम विभाग ने लोगों से सचेत रहने की अपील की है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999