बड़ी खबर 9 साल की बच्ची को अपना निवाला बनाने वाले गुलदार को करने का आदेश में जारी

खबर शेयर करें -

टिहरी में घर के आंगन में खेल रही नौ साल की बच्ची को सोमवार को गुलदार ने निवाला बना लिया था। घटना के तीन घंटे बाद घर से लगभग 30 मीटर दूरी पर झाड़ियों के बीच बच्ची का आधा खाया हुआ शव बरामद किया गया है।

इस घटना के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है। लोगों के आक्रोश को देखते हुए आज गुलदार को मारने के आदेश जारी कर दिए गए। हिंदाव पट्टी के भौड गांव निवासी रूकम सिंह की नौ वर्ष की बेटी पूनम स्कूल से आने के बाद घर के आंगन में अकेले ही खेल रही थी। उसके तीन अन्य भाई बहन घर के अंदर थे। बच्चों की मां उषा देवी शिवालय में जलाभिषेक करने गई हुई थी।

यह भी पढ़ें -  सीएम धामी ने किया किसान मेले का शुभारंभ, बोले किसानों के उत्थान में जुटी है डबल इंजन की सरकार

शाम चार बजे के लगभग मां मंदिर से वापस घर लौटी तो पूनम घर पर नहीं मिली। जबकि पूनम की बड़ी बहन प्रियंका, छोटा भाई प्रिंस और आराध्या कमरे में सो रखे थे।

मां ने आसपास ढूंढ खोज की तो पूनम का कहीं पता नहीं चल पाया। आसपास के अन्य लोगों ने भी ढूंढ खोज शुरू की तो घर से कुछ दूरी पर रास्ते में पूनम की चप्पल और खून के धब्बे मिले। शाम छह के लगभग पूनम का शव घर से लगभग 30 मीटर दूरी पर झाड़ियों के बीच पड़ा हुआ मिला। गांव के विक्रम सिंह घणाता ने बताया कि पूनम गांव के स्कूल में कक्षा चार में पढ़ती थी। उसके पिता विदेशी होटल में नौकरी करते हैं।

यह भी पढ़ें -  सदन में उठा बाघ व गुलदार के हमलों में मौत का मुद्दा, वन मंत्री सुबोध उनियाल ने दिया ये जवाब

रेंजर आशीष नौटियाल ने बताया कि गुलदार को पकड़ने के लिए गांव में पिंजरा लगाया गया है और उसकी लोकेशन ट्रेस करने के लिए ट्रैप कैमरे भी लगाए जा रहे हैं।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999