
Uttarakhand Job Update, Bank Recruitment: बैंक में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है कि बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने 600 पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए ग्रेजुएट अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। इसको लेकर अधिसूचना जारी हो गई है। इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट bankofmaharashtra.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 14 अक्टूबर को शुरू हो चुकी है आवेदन की अंतिम तिथि 24 अक्टूबर है।
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्दालय से किसी भी विषय में स्नातक होना जरूरी है। उम्मीदवार को उस राज्य की स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए, जहां से वह आवेदन कर रहा है।
आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की आयु सीमा 20 से 28 साल के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकार के नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी। इन पदों पर आवेदन करने वाले जनरल, EWS, OBC के उम्मीदवारों को 150 रुपए शुल्क + जीएसटी देना होगा। SC/ST के उम्मीदवारों को 100 रुपए + GST आवेदन शुल्क के रूप में देना होगा। वहीं, वहीं, PWBD श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट रहेगी। चयनित अभ्यर्थियों को 1 साल की ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेनिंग के दौरान उन्हें 9000 रुपए का स्टाइपेंड मिलेगा। चयन प्रक्रिया मेरिट के आधार पर होगी। अधिक जानकारी के लिए आप बैंक की आधिकारिक वेबसाइट लॉगइन कर सकते हैं।