
UKSSSC Exam on 5 october postponed: एक दिन पहले तक अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षा की तैयारी का दावा कर रहे थे। इसी बीच बुधवार देर शाम अचानक आयोग ने पांच अक्टूबर को होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया है। UKSSSC ने इसके पीछे तैयारियां अधूरीं होना और अभ्यार्थियों की मांग को कारण बताया है।
पांच अक्तूबर की परीक्षा स्थगित UKSSSC Exam on 5 october postponed
स्नातक स्तरीय पेपर लीक प्रकरण के बाद एसआईटी और सीबीआई जांच की संस्तुति के चलते पहले से ही विवादों में घिरा आयोग अब आगे की परीक्षाओं को सुचारू और निष्पक्ष तरीके से कराने पर जोर दे रहा है। पांच अक्टूबर को सहकारी निरीक्षक वर्ग-2 और सहायक विकास अधिकारी सहकारिता की परीक्षा होनी थी। इसके लिए सभी स्तर पर तैयारियां की गई थी। कई स्तरों पर बैठके भी की गई थी। यहां तक कि मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक भी की गई थी।
आगे होने वाली परीक्षाओं पर भी संशय
आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने कहा था कि परीक्षा की तैयारियां पूरी हैं। परीक्षा देने वाले सभी छात्रों को दो घंटे पहले परीक्षा केंद्र पहुंचने के निर्देश भी दिए गए थे। लेकिन अचानक से बुधवार को परीक्षा स्थगित कर दी गई। बताते चलें कि 12 अक्तूबर की परीक्षाएं होंगी या नहीं, इस पर भी संशय बना हुआ है।