
नैनीताल। जिले के भवाली कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत नगारीगांव से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां बेटे ने अपने ही पिता को डंडे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है और लोग हैरान हैं कि कैसे एक बेटा अपने ही पिता का दुश्मन बन गया।
पुलिस के मुताबिक, 32 वर्षीय सचिन सदाशंकर ने किसी विवाद के बाद गुस्से में आकर 75 वर्षीय पिता राजकुमार सदाशंकर पर डंडे से ताबड़तोड़ वार किए। गंभीर चोटों से मौके पर ही बुजुर्ग की मौत हो गई। हत्या की खबर फैलते ही गांव में सनसनी फैल गई और लोग घटना स्थल पर जुट गए।
सूचना मिलते ही भवाली पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। फौरन फोरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल से सबूत जुटाए गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
फिलहाल हत्या के पीछे की असली वजह का पता नहीं चल पाया है। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में पारिवारिक विवाद की आशंका जताई जा रही है।